Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरVillage Development Officer in Sant Kabir Nagar Block Fails to Hand Over Charge Affecting Panchayat Work

तबादले के बाद भी नहीं दे रहे चार्ज, कार्य प्रभावित

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 22 Nov 2024 01:46 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे। सांथा ब्लाक से अन्य ब्लाक में ट्रांसफार्मर होने पर कार्यमुक्त होने के बाद भी ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं दे रहे हैं। इससे ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। आधा दर्जन से ज्यादा ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर किसी अन्य को कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है।

सांथा ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार की तैनाती थी। जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 28 अक्टूबर को जिला विकास अधिकारी ने बघौली ब्लाक में कर दिया गया था। इसी आदेश पर खंड विकास अधिकारी सांथा द्वारा 5 नवम्बर को सांथा ब्लाक से बघौली ब्लाक के लिए कार्यमुक्त भी कर दिया है। कार्यमुक्त होने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा चार्ज नहीं दिया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो गया है। ग्राम पंचायत हकीम राई की प्रधान राबिया खातून, महदेवा नानकार के प्रधान आदित्य नारायण दूबे, रैधरपार की प्रधान मंजू देवी, अमरहा के प्रधान हरीराम, पटना खास के प्रधान बाल गोविंद आदि ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत कर जन्म प्रमाण पत्र और मनरेगा योजना के कामों को प्रभावित होने का हवाला दिया है। इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।

सांथा के खंड विकास अधिकारी धर्मेश पांडेय ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी का ट्रांसफर बघौली ब्लाक के लिए हो गया है, सांथा ब्लाक से कार्यमुक्त कर दिया गया है, उनके द्वारा सांथा ब्लाक में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। चार्ज न देने की सूचना उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें