जनपद में 203 सरकारी संपत्तियों पर है वक्फ का कब्जा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। जनपद में वक्फ बोर्ड के संपत्तियों की जांच पूरी हो गई है।
संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। जनपद में वक्फ बोर्ड के संपत्तियों की जांच पूरी हो गई है। एक-एक भूमि का सत्यापन कराया गया है। सत्यापन के बाद शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। 20 जनवरी को इसे सार्वजनिक भी किया जाएगा। जनपद में वक्फ बोर्ड के कब्जे में कुल 203 सम्पत्ति ऐसी पाई गई है जो अवैध रूप से कब्जा की गई है। इसमें ग्राम समाज की भूमि के साथ अन्य तरह की सरकारी भूमि शामिल हैं। 20 जनवरी को सूची सार्वजनिक होने के बाद इन्हे खाली कराए जाने की भी प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी जेपीसी के निर्देश पर वक्फ संपत्तियों का सत्यापन कराया गया। केन्द्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पास करने से पहले इन सम्पत्तियों का सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया था। केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में सत्यापन कराया गया। जिले की तीनों तहसीलों मेंहदावल, खलीलाबाद और धनघटा में सत्यापन का कार्य पिछले दिनों कराया गया।
वक्फ बोर्ड के पास जितनी भी संपत्ति है उसका एक-एक कर के अधिकारियों ने जांच किया। नए और पुराने अभिलेख खंगाले गए। अभिलेखों की जांच में जनपद में 203 सम्पत्ति ऐसी मिली जिसपर वक्फ बोर्ड अवैध रूप से कब्जा है। इसमें कहीं मस्जिद बनी है तो कहीं मदरसा संचालित है। कई कब्रिस्तान भी सरकारी जमीन में पाया गया है। प्रशासन ने सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दिया है। हालांकि अभी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। 20 जनवरी को इसको सार्वजनिक किया जा सकता है। इसके बार शासन स्तर से जैसा निर्देश होगा उस अनुसार प्रशासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए हुई समीक्षा
वक्फ संपत्तियों को लेकर शासन स्तर से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी के साथ ही एडीएम और तीनों तहसीलों के एसडीएम इसमें शामिल हुए। समीक्षा के दौरान वक्फ संपत्तियों के सम्पूर्ण विवरण प्राप्त किया गया।
जनपद में 203 सम्पत्ति वक्फ बोर्ड के पास ऐसी पाई गई है जो सरकारी है। इसमें ग्राम समाज के साथ ही अन्य सरकारी भूमि भी शामिल है। तीनों तहसीलों में इसे चिन्हित कर लिया गया है। शासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
महेन्द्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी, संतकबीरनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।