Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUttar Pradesh s Chief Minister Youth Entrepreneurship Development Scheme Offers Interest-Free Loans

युवा उद्यमी विकास योजना के तहत होगा ऑनलाइन आवेदन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना लागू है। इसके तहत, लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 21 से 40 वर्ष की आयु के आवेदकों को चार वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 10 Jan 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना लागू है। इस बाबत लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने योजना के विषय में विवरण देते हुए अवगत कराया कि योजना के प्रथम चरण में पांच लाख तक की परियोजनाओं के लिए चार वर्षों तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त तथा कोलेटरल गारन्टी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान बैंक में जमा करना होगा। जो परियोजना ऋण के साथ मुक्त किया जाएगा। योजना की पात्रता में आयु सीमा 21 से 40 वर्ष, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण तथा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण योजना, एससी, एसटी, ओबीसी प्रशिक्षण योजना , उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित अथवा आईटीआई उत्तीर्ण, पॉलीटेक्निक उत्तीर्ण, खादी ग्रामोद्योग विभाग योजनान्तर्गत आवेदन पत्र केवल आनलाइन विभागीय पोर्टल https://diupmsme.upsdc.gov.in अथवा https://msme.up.gov.in पर ही प्राप्त किये जा रहे हैं। 12 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को लाभार्थियों को ऋण कराया जाना प्रस्तावित है। जनपद के लिए कुल प्राप्त लक्ष्य 700 के सापेक्ष 24 जनवरी तक 175 लाभार्थियों को ऋण वितरण कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें