Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUttar Pradesh Board Exams Confuse Intermediate Students with Timetable Changes

यूपी बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल से परीक्षार्थी हो रहे भ्रमित

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं,

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 1 March 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल से परीक्षार्थी हो रहे भ्रमित

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इस बार टाइम टेबल इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को भ्रमित कर रहा है। अक्सर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरे पाली में होती चली आई है। परन्तु इस बार कई विषय के पेपर पहली पाली में कराए जा रहा हैं। जिसकी वजह से कुछ परीक्षार्थी पेपर देना ही भूल जा रहे हैं।

इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान की परीक्षा शुक्रवार को पहली पाली में सुबह 8:30 बजे थी। लेकिन कुछ केन्द्र पर बच्चे परीक्षा देने समय पर नहीं पहुंचे। परीक्षार्थियों की अनुपस्थित देख शिक्षक परेशान हो गए। जैसे-तैसे सूचना भेजवाया, तब जाकर परीक्षा में शमिल हो पाए। इसे परीक्षार्थियों की लापरवाही कहा जाए कि भ्रम की स्थिति। छात्राओं ने कहा कि उनके पेपर अक्सर दूसरे पाली में होते हैं, टाइम टेबल बारीकि से न देखने से यह गलती हो गई।

इंटर जीव विज्ञान, गणित के पेपर भी पहली पाली में

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान व गणित विषय की परीक्षा 3 मार्च सोमवार को है। यह परीक्षाएं भी पहली पाली में होनी हैं। इसको लेकर शिक्षक परीक्षार्थियों को जागरूक करने में जुटे हैं। जिससे किसी भी परीक्षार्थी की परीक्षा न छूटने पाएं। वहीं सात मार्च को हाईस्कूल के कम्प्यूटर विषय की होने वाली परीक्षा दूसरी पाली में है। जबकि हाईस्कूल के बाकी सभी विषयों की परीक्षा पहली पाली सुबह में है। जो परीक्षार्थियों को भ्रमित कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें