Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरup board high school and intermediate result 2020 declared ashwani in high school prabha in intermediate top santkabirnagar

UP Board Result 2020: अश्‍वनी ने हाईस्‍कूल, प्रभा ने इंटरमीडिएट में किया संतकबीरनगर टॉप

संतकबीरनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद के अश्विनी गुप्ता और इंटरमीडिएट में श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कालेज धनघटा की प्रभा...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , संतकबीरनगर Sat, 27 June 2020 05:31 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद के अश्विनी गुप्ता और इंटरमीडिएट में श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी जिले की टॉपर बनी हैं। 

हाईस्कूल में 85.30 व इंटर में 78.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद के अश्विनी गुप्ता ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। कूड़ीलाल रूंगटा के ही सूरज यादव 93 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रमवापुर सरकारी इंटर कालेज की छात्रा कविता 91.33 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 

वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कालेज धनघटा की प्रभा द्विवेदी ने 85.80 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूससरे स्थान पर कूड़ीलाल रूंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद के महेन्द्र सिंह ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। यहीं के छात्र प्रभाकांत यादव 82 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 29 हजार 785 छात्र शामिल हुए थे और 85.30 उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में 25 हजार 218 छात्र शामिल हुए। 78.03 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें