Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरUP Board High School and Intermediate Exam Preparations Intensify

केंद्र पर डेस्क-बेंच कम हो तो कर लें डिमांड, डीआईओएस की सलाह

बस्ती में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही तैयारियों में तेजी आ गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों की बैठक में परीक्षा केन्द्रों की अप-टू-डेट स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 21 Nov 2024 03:26 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा की तिथि घोषणा के साथ ही जिले स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) जगदीश प्रसाद शुक्ल ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानाचार्यों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों को अप-टू-डेट कर लें। अगर डेस्क-बेंच आदि की कमी है तो इसकी डिमांड को अविलम्ब प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर संसाधन की उपलब्धता के साथ ही विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी पर फोकस करें। हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं का कोर्स समय से पूरा कराकर पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करा लें। जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं, उसके लिए अतिरिक्त कक्षाओं का भी आवश्कतानुसार प्रबंध किया जाए। शिक्षण कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने चार दिसंबर को प्रस्तावित परख परीक्षा को लेकर भी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें