Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsUP Board Exam Preparations Complete District Magistrate and SP Ensure Strict Monitoring

डीएम ने कहा परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने कहा परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पत्रकार वार्ता की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने केन्द्र की जिम्मेदार सम्भाल ली है। इसके अलावा कक्ष निरीक्षक भी केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। कंट्रोल रूम से नियमित जानकारी ली जा रही है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा। अधिकारियों के अलावा कोई भी अन्दर नहीं जा सकेगा। विद्यालय प्रबंधतंत्र और उनसे जुड़े लोग भी विद्यालय में नहीं रहेंगे। परीक्षा शुरू होने से पूर्व स्टैटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र पर पहुंच जाएंगे। वे अपनी निगरानी में प्रश्न पत्र खुलवाने से लेकर परीक्षा शुरू कराएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं को सील कराने के बाद ही वे केन्द्र से बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी केन्द्र पर नकल मिलेगा तो केन्द्र व्यवस्थापक के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी उसके जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहाकि स्थानीय लोग भी परीक्षा में सहयोग करें।

छात्र तैयारी पर दें ध्यान

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जनपद के सभी परीक्षार्थियों से अपील किया कि वे अपने तैयारियों पर ध्यान दें। टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। परीक्षा को लेकर स्ट्रेस बिल्कुल ना लें। शांत मन से अपनी तैयारी करें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि परीक्षा को देखते हुए तेज आवाज साउंड न बजाएं। छात्रों का सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें