आपत्ति निस्तरण में 31 विद्यालयों को केन्द्र बनाने की संस्तुति
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड से
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड से जारी केन्द्रों की सूची के बाद आई आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आई सभी 84 अपत्तियों का निस्तारण किया गया। एक-एक आपत्ति पर जिलाधिकारी ने चर्चा करते हुए उसका निस्तारण किया। निस्तारण के बाद कुल 31 विद्यालयों को केन्द्र बनाने की संस्तुति की गई।
डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया कि बोर्ड ने जनपद में 87 केन्द्रों की सूची जारी किया था। उसके बाद चार दिन आपत्ति देने का अवसर दिया गया था। चार दिनों में कुल 84 आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज की गईं। इसमें से 39 ने अपने विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग की थी। जनपदीय समिति ने बैठक में एक-एक आपत्तियों को निस्तारित किया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने केन्द्र बनाने के लिए आए 39 प्रार्थना पत्रों की जांच कराते हुए आठ विद्यालयों के आवेदन मानक के अनुरूप नहीं पाए। वहीं 31 विद्यालय ऐसे थे जो बोर्ड के सभी मानकों के अनुसार थे। ऐसे में उन्हें केन्द्र बनाने की संस्तुति जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने किया। इसके अलावा 45 आपत्तियां ऐसी थीं जिन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उनके समस्याओं का निस्तारण समिति ने किया। बैठक के बाद अब बोर्ड को सूची भेज दी गई। यदि जनपदीय समिति के द्वारा अग्रसारित किए गए सभी विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया तो जनपद में इस बार 118 परीक्षा केन्द्र बन जाएंगे। इस दौरान डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।