दुर्घटना को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के खलीलालाबाद शहर के मोतीनगर मोहल्ले में एक खुला ट्रांसफार्मर बच्चों के लिए खतरा बन गया है। मोहल्ले के निवासी विद्युत विभाग को सुरक्षा के लिए कई पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलालाबाद शहर के मोतीनगर मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति के लिए खेत में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खुला हुआ है। मोहल्ले के बच्चे यहां पर जाकर खेलते हैं। सुरक्षा बाड़ न होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। शहर में लगे ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित किया गया है। लेकिन यहां खुले में रखे ट्रांसफार्मर को सुरक्षित नहीं किया जा रहा है। मोहलेवासियों की तरफ से लापरवाह विद्युत विभाग को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं इससे होने वाली शार्ट सर्किट से फसलों को भी क्षति पहुंचने की आशंका बनी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।