ट्रेनों का रूट बदलने से सूना पड़ा रेलवे स्टेशन
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट बदलने से स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही कम हो गई है। जिन यात्रियों को ट्रेन पकड़नी है वे अब गोरखपुर व गोंडा से ट्रेन का पकड़ रहे है। ऐसे में पूर्व के दिनों में स्टेशन पर दिन भर लोगो की भीड़ होती थी अब स्टेशन सूना हो गया है। कभी-कभार यात्री ट्रेनों के आने की सूचना पर पहुंच जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे की इस व्यवस्था से यात्रियों के सामने समस्या पैदा हो गई है।
गोरखपुर व डोमिनगढ़ के बीच रेलवे ट्रैक पर इंटरलाकिंग का होने से जिले के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई है। अधिकांश लोग तो सूचना के अभाव में स्टेशन पर आने के बाद ट्रेनों के न आने की सूचना पर मायूस होकर वापस चले जा रहे हैं। जिन लोगों के पास निजी साधन है वे गोरखुपर का सफर तय कर वहां ट्रेन को पकड़ ले रहे हैं। लेकिन अधिकतर यात्रियों का ट्रेन छूट जा रही है। ऐसे में एक तरफ पूर्व के दिनों में जहां स्टेशन पर पचास जोड़ी से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता था अब उनके न आने से स्टेशन सूना हो गया है। वहीं दीपावली का त्योहार जितना ही नजदीक आ रहा है उतना ही यात्रियों की आवाजाही हो रही है। लेकिन ट्रेनों के न आने से परेशानी हो रही है।
गोरखपुर व डोमिनगढ़ में रेलवे ट्रैक पर इंटरलाकिंग का कार्य पूरा न होने से अब भी ट्रेनें दूसरे रास्ते से होकर गुजर रही हैं। इन ट्रेनों में आम्रपाली एक्सप्रेस, वैशाली सुपर फास्ट, बाघ एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, बांद्रा, शहीद, गोरखधाम, एलटीटी, कुशीनगर, अवध, अमृतसर, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल हैं। इन रेलगाड़ियों में अधिकांश ट्रेन छपरा-प्रयागराज-कानपुर, छपरा-बनारस-अयोध्या, गोरखुपर-बढ़नी-गोंडा, बाराबंकी-अयोध्या कैंट-बनारस रूट से संचालित हो रही हैं।
बस का सफर करने को मजबूर हो रहे लोग
रेलवे स्टेशन पर रविवार को निर्धारित ट्रेन न आने से काफी संख्या में लोग बस का सफर करने को मजबूर हो गए। मेंहदावल बाईपास पर सबसे अधिक दिल्ली, राजस्थान लखनऊ समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसों पर यात्रियों की भीड़ रही। जैसे ही बस रुकती वैसे ही लोग सीट पाने के लिए बस के गेट पर खड़े हो जाते रहे। मेहदावल बाईपास पर दिल्ली का सफर करने के लिए खड़े परमहंस, मुसकान, रोहित, शोभित, अब्दुल्ला समेत अन्य लोगों ने बताया कि हम लोगों का टिकट ट्रेन से था लेकिन स्टेशन पर आने पर यह पता चला कि ये ट्रेन दूसरे रास्ते से होकर जा रही है। उसे पकड़ने के लिए गोरखपुर स्टेशन पर जाना पड़ेगा। ऐसे में जब तक हम सब वहां जाते तब तक ट्रेन वहां से गुजर चुकी रहती। जिस पर हम सब ने तय किया कि अब बस से ही सफर करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।