Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Suicide of 19-Year-Old Girl in Khalilabad Investigation Underway

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली के नौरंगिया गांव में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 25 Dec 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली के नौरंगिया गांव में एक युवती ने मंगलवार की रात दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खलीलाबाद कोतवाली के नौरंगिया गांव निवासी लहरदेई पत्नी स्वर्गीय रामकिसुन अग्रहरि ने पुलिस को बुधवार की सुबह लगभग 7 00 बजे सूचना दी। बताया कि उसकी पुत्री काजल अग्रहरि (19) ने मंगलवार की रात अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर खुद के दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी जुट गए। सूचना पर कोतवाल हमराहियों व चौकी प्रभारी तामेश्वर नाथ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव के मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें