Tragic Accident in Sant Kabir Nagar Two Friends Killed One Injured मार्ग दुर्घटना में दो दोस्त की मौत, एक की हालत नाजुक, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Accident in Sant Kabir Nagar Two Friends Killed One Injured

मार्ग दुर्घटना में दो दोस्त की मौत, एक की हालत नाजुक

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 28 March 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
मार्ग दुर्घटना में दो दोस्त की मौत, एक की हालत नाजुक

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के चकदही के पास शुक्रवार की भोर में एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गंगा गांव निवासी सूरज कुमार (21) वर्ष, इसी गांव के रहने सौरभ सिंह (22) वर्ष व कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया बाजार के रहने वाले संदीप उर्फ विशाल (20) भोर में लगभग चार बजे मोटरसाइकिल से खलीलाबाद की तरफ से जा रहे थे। धनघटा रोड पर चकदही के गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में सूरज कुमार व संदीप उर्फ विशाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं सौरभ सिंह को कोतवाली पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर चोटें आने से उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

परिजनों ने बताया कि सूरज देवरिया गंगा गांव में ही घर पर परचून की दुकान चलाता था। देर रात्रि दुकान बंद कर परिवार के साथ भोजन किया। उसके बाद उसने कहा कि अभी वह थोड़ी देर बाद घर पर आएगा। लेकिन जब वह काफी देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन काफी परेशान हो गए। सभी सूरज के मोबाइल पर फोन करने लगे तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इस पर सभी सकते में आ गए। भोर में पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।