शहर में रैली निकाल कर लोगों को किया जागरुक
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। यातायात पुलिस, नेहरू युवा कल्याण विभाग व एहसास डे केयर सेंटर के
संतकबीरनगर,निज संवाददाता। यातायात पुलिस, नेहरू युवा कल्याण विभाग व एहसास डे केयर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत बैंक चौराहे से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं,शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसके पीछे उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए।
टीएसआई परमहंस ने कहा कि आमजन की सुरक्षा एवं यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने की उद्देश्य से 17 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी सड़क सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जाएगा । इसी क्रम में यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक लाने हेतु जिलें में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिससे शहर के सार्वजनिक स्थानों पर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने,ट्रिपल सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने,बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना बीमा वाहन न चलाने का सुझाव दिया गया। जबकि चार पहिया वाहन चालकों को तय गति पर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलने तथा कामर्शियल व्हीकल के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने के लिए छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। टीएसआई ने कहा कि सबसे अधिक युवा ही दुर्घटनाओं के शिकार होते पाए जाते है या फिर बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाते है । सड़क सुरक्षा का दायित्व शासन एवं प्रशासन का ही नहीं, बल्कि सभी का है। लोग खुद यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों से अपील भी करें l जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकें l इस दौरान ऊषा वर्मा , गौरी, काजल, अल्फिया नाज, पूर्णिमा,राम नरायण यादव,कन्हैया लाल, प्रशांत शुक्ला, आदर्श ,आशुतोष त्रिपाठी,प्रतिमा दुबे आदि मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।