Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTicket Prices Skyrocket at Maghar s Khichdi Mela Riders Left Disappointed

झूले पर टिकट के नाम हो रही मनमानी वसूली

Santkabir-nagar News - मगहर के खिचड़ी मेले में झूले के टिकट की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। बीस रुपये का टिकट अब पचास रुपये में बिक रहा है, जिससे लोग झूले के आनंद से वंचित हो रहे हैं। झूला मालिक बाउंसर के वेतन की भरपाई के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 21 Jan 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
झूले पर टिकट के नाम हो रही मनमानी वसूली

मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। मगहर के खिचड़ी के मेले में मनमानी चरम सीमा पर है। यहां चल रहे झूले का टिकट मनमाने तरीके से बेहिसाब बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण लोग जेब ढीली करने को मजबूर हैं। झूले के मनोरंजन से वंचित हो रहे हैं। किराए में अचानक उछाल आ जाने से झूले खाली चल रहे हैं और टिकट खिड़की तक पहुंच कर वापस आ रहे है। ऐसे कर झूला मालिक बाउंसर के वेतन व पहले दिन की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं। महान सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में वर्षों से परम्परागत खिचड़ी का मेला लगता है। जहां लोग श्रद्धा व आस्था के साथ ही सस्ते सामानों के मिलने की आस लेकर आते हैं। इनकी उम्मीदों को झूला मालिक पलीता लगा रहे हैं। जो मनमानी कर अचानक झूले का रेट को बढ़ा दिए हैं। हालात यह है कि बीस रुपये में मिलने वाले टिकट को अचानक बढ़ाकर पचास रुपए कर दिए हैं।

टिकट में अचानक आई वृद्धि से न केवल लोग मनोरंज से वंचित हो रहे बल्कि खिड़की से दाम सुन चौंक जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो यहां झूला मालिकों में कम्पटीशन लगा रहता है। जब तक इनके बीच बनती है तो टिकट का रेट बढ़ जाता है। इनके बीच जैसे ही अनबन होती है और कम्पटीशन शुरू हो जाता है। अचानक रेट कम हो जाता है। इसके अलावा इस वर्ष झूले मालिक अपने साथ बाउंसर को भी लाए हैं। उनके वेतन का इंतजाम कर रहे हैं। पहले दिन झूला न चलने की भरपाई को इसी टिकट के सहारे करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें आमजन पिस रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें