Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsThree-Day Program at Gurudwara Khalilabad Celebrating Guru Tegh Bahadur s Martyrdom Day

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हो रहा अखंड पाठ

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद में गुरु तेग बहादुर महाराज के बलिदान दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान गुरुग्रंथ साहब का अखंड पाठ किया जा रहा है और बच्चों ने शबद कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 26 Dec 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद में गुरु तेग बहादुर महाराज के बलिदान दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है। गुरुग्रंथ साहब का अखंड पाठ हो रहा है। इस मौके पर जयकारे से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा। बच्चों ने शबद कीर्तन से दरबार सजाया।

गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा खलीलाबाद में श्री अखंड पाठ साहब चल रहा है। बच्चों के कार्यक्रम में बच्चों ने गुरु के शबद का सुना कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। मानक सिंह द्वारा गए गए शबद दास्तान सर हिंद दो बच्चों की शहादत के विषय में रखते हुए काफी सराहा गया। इकप्रीत कौर, सिमर कौर, परी कौर, बानी कौर, कृपा कौर, हुनर कौर द्वारा गुरु के शबद ब्रह्म ज्ञानी सदजीव नहीं मारता सुनाकर सबका मन मोह लिया। सभी बच्चों ने मिलकर गुरु के शबद पढ़े। कार्यक्रम के अंत में अरदास के बाद समापन हुआ।

तदुपरांत गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। कार्यक्रम में सरदार प्रीतपाल सिंह, सतविंदर पाल सिंह, जसवीर सिंह, रणजीत सिंह, राजपाल सिंह, दलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, रविंद्र पाल सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, धर्म सिंह, परविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत कौर, परमजीत कौर, बलवंत कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें