परिवार गया बेटी का इलाज कराने, चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवर व नगदी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी सरौली में
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी सरौली में एक परिवार बेटी का इलाज कराने लखनऊ गया था। रात में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने लाखों के जेवर व नगदी उड़ा दिए। भोर में घर लौटने पर परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। डायल 112 पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
छोटी सरौली निवासी भेषनरायन शर्मा ने बताया कि वे परिवार सहित अपने बेटी का इलाज कराने लखनऊ गए थे। गुरुवार को भोर में वापस आए हैं। घर पहुंचने पर दरवाजा खुला देख दंग रह गए। चोरों ने ताला तोड़कर घर से जेवर व नगदी उड़ा दिया। तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके जांच पड़ताल की। भेषनरायन के अनुसार लगभग पांच लाख के जेवर व डेढ़ लाख की नगदी चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।