Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरThe ward boy of the emergency of the district hospital turned out to be positive

जिला अस्पताल के इमरजेंसी का वार्ड ब्वाय निकला पॉजिटिव

जिला अस्पताल के इमरजेंसी का एक वार्ड ब्वाय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। सभी को एल-वन अटैच कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 30 June 2020 09:32 PM
share Share

जिला अस्पताल के इमरजेंसी का एक वार्ड ब्वाय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। सभी को एल-वन अटैच कोरोना हास्पिटल सेंट थामस स्कूल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वाईपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड का एक वाडर ब्वाय पहले से होम क्वारंटीन था। उसे स्वाब का सैंम्पल जांच के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। उसे कोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीएमओ प्रशासन डॉ. मोहन झा ने बताया कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो नए मरीज पाए गए हैं। दोनों मरीज नाथनगर क्षेत्र के हैं। तीनों को मरीजों सेंट थामस स्कूल में भर्ती करा दिया गया है। चार चिकित्सालयों में 55 मरीज भर्ती हैं। इसमें 47 मरीज सेंट थामस अस्पताल में, छह मरीज बस्ती जिले के कैली चिकित्सालय और एक-एक मरीज पीजीआई लखनऊ आरएमएल में भर्ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें