गलियां बता रही हैं शहर के हालात ठीक नहीं

संतकबीरनगर। निज संवाददाता कोरोना संक्रमण को लेकर शहर की हालत बद से

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 16 May 2021 10:32 PM
share Share

संतकबीरनगर। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण को लेकर शहर की हालत बद से बदतर हो चुकी है। शहर में जितने मोहल्ले नहीं हैं, उससे अधिक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। संक्रमित पाए जाने पर 25 घरों तक गहन जांच की जा रही है। शहर के चार क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है और लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

शहर की गलियों पर बांस बल्ली लगाकर रास्ते अवरूद्ध कर दिए गए हैं। वहां पर लोगों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। जहां पर रास्ता रोका गया है वहीं पर साफ शब्दों में लिख दिया गया है कि कंटेनमेंट जोन । लालरंग के बोर्ड पर लिखा हुआ यह स्लोगन लोगों को अंदर तक हिला कर रख दे रहा है।

शहरी क्षेत्र की गलियों में लगे प्रतिबंध यह बताने के लिए काफी हैं कि शहर की हालत ठीक नहीं है। शहर के बरदहिया बाजार सबसे अधिक संक्रमण की गिरफ्त में है। डीघा बाईपास से लेकर शहर में आने वाले रास्ते को पूरी तरह से रोक दिया गया है।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र से दुर्गा मंदिर के बाहर से बांस लगा कर अवरुद्ध कर दिया गया है ताकि उस क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति बाहर न निकल पाए और न ही बाहर का कोई भी व्यक्ति गलती से भी संक्रमित क्षेत्र में प्रवेश न कर जाए। यही नहीं शहर की छापड़िया कॉलोनी और टीचर कॉलोनी भी डैंजर जोन हैं।

महज दस कदम के अंतराल पर दोनों ओर रास्ते अवरूद्ध कर दिए गए हैं। इसके अलावा शहर का बंजरिया मोहल्ले में भी प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मोहल्ले में बाईपास की ओर से आने वाले रास्ते को पूरी तरह से सील किया गया है, साथ ही शहरी क्षेत्र से प्रवेश द्वार गोलाबाजार के पास रोक दिया गया है।

इन क्षेत्रों में भी कंटेनमेंट जोन

घोरखल, सरैया, भेलीमंडी, इंडस्ट्रीयल एरिया, सरयू नहर कॉलोनी, गांधीनगर, कैलाश नगर, मड़या, सरौली, मगहर, शांतिनगर, मोतीनगर, स्टेशनपुरवा, पटखौली, डीघा, नेदुला, विधियानी, गोला बाजार, तितौवा, खलीलाबाद बाईपास, मैलानी, सेंटथॉमस के पास, पुरानी सब्जीमंडी, मालीटोला, धोबी टोला भी कंटेनमेंट जोन घोषित है।

‘जिस क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमित रोगी पाए गए हैं, वहां पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी के साथ लोगों को भी सचेत किया गया है, ताकि लोग इस वायरस के संक्रमण से बच सकें।

डॉ मोहन झा

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें