Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरTeenager Harassed by Compounder at Medical Store in Khalilabad Father Files Complaint

कंपाउंडर ने इंजेक्शन लगाते समय किशोरी से की छेड़खानी

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में संचालित एक मेडिकल स्टोर के कंपाउंडर ने केबिन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 31 Aug 2024 01:20 AM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में संचालित एक मेडिकल स्टोर के कंपाउंडर ने केबिन में टिटबैक का इंजेक्शन लगाते दौरान एक किशोरी से छेड़खानी की। पीड़ित पिता के शिकायत करने पर संचालक और कंपाउंडर ने अपशब्द कहते हुए धमकी दी। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने शुक्रवार को कोतवाली में आरोपी कंपाउंडर पर छेड़खानी और संचालक पर अपशब्द कहने और धमकी देने का केस दर्ज कराया।

खलीलाबाद शहर के रहने वाले पीड़ित पिता का आरोप है कि वह 28 अगस्त की रात आठ बजे अपनी 13 वर्षीय बेटी को दवा लेने के लिए मोहल्ले में ही संचालित एक मेडिकल मेडिकल स्टोर पर गए थे। मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकान पर बैठे थे। समस्या बताने पर संचालक ने बस्ती के मुंडेरवा के निवासी अपने कंपाउंडर से उसकी बेटी को टिटबैक का इंजेक्शन लगाने को कहा। वह मेडिकल स्टोर संचालक के पास बैठ गए और कंपाउंडर ने उसकी बेटी को केबिन में ले जाकर इंजेक्शन लगाया। जैसे ही बेटी बाहर आई वैसे ही रो-रो कर उन्हें बताई कि पापा सूई लगाते समय डॉक्टर अंकल ने उसके साथ छेड़खानी की है। वह अपनी बच्ची को घर छोड़ कर अपने भतीजे और भतीजे के एक दोस्त के साथ पुन: मेडिकल स्टोर पर गए। उक्त घटना की शिकायत किया तो मेडिकल स्टोर संचालक ने भी आरोपी कंपाउंडर का पक्ष लिया और उक्त दोनों ने उन लोगों को अपशब्द कहा। आरोप है कि उक्त लोगों ने जाओ जो करना हो कर लेने की धमकी दी। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि मेडकिल स्टोर के आरोपी कंपाउंडर पर छेड़खानी और संचालक पर गाली गलौज और धमकी का केस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें