Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTeachers vs Staff Friendly Match at Hiralal Ramnivas Postgraduate College

शिक्षक व कर्मचारी संघ के बीच खेला गया मैत्री मैच

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक एवं कर्मचारी संघ

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक व कर्मचारी संघ के बीच खेला गया मैत्री मैच

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के बीच मैत्री मैच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि गोरखपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक प्रो अश्विनी मिश्रा रहे। उन्होंने शिक्षक संघ टीम का नेतृत्व किया। कर्मचारी संघ टीम का नेतृत्व प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश त्रिपाठी ने किया।

शिक्षक संघ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। शिक्षक संघ टीम के बल्लेबाज डॉ मनोज मिश्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 111 रन बनाए। जवाब में कर्मचारी संघ टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए दो विकेट खोकर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया। कर्मचारी संघ की तरफ से राजेश ने सर्वाधिक 106 रन बनाए। डॉ मनोज मिश्र एवं राजेश को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डीएन पाण्डेय ने कहा कि खेल में जीत हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना एवं एकजुटता होती है। इस तरह के मैत्री मैच से महाविद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। संयोजक प्रोफेसर प्रताप विजय कुमार ने अतिथियों एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मैच के दौरान डॉ हेमेंद्र त्रिपाठी ने कमेंट्री की। कार्यक्रम में प्रोफेसर विजय कृष्ण ओझा, प्रोफेसर गणेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश चन्द्र मिश्र, प्रोफेसर विजय राय, प्रोफेसर दिनेश गुप्ता,डॉ अमर सिंह गौतम,डॉ अमित भारती, डॉ शशिकांत राव, विनय सिंह, डॉ विजय मिश्रा, प्रदीप कुमार, विद्या भूषण, पुरुषोत्तम पाण्डेय, डॉ मनोज भारतीय, डॉ महेन्द्र सुल्तानिया,डॉ अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें