Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरTeachers in Sant Kabir Nagar district opt for old age pension scheme

शिक्षकों ने भरा पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र, जताई खुशी

संतकबीरनगर जिले के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की व्यवस्था के लिए विकल्प भरा, सरकार ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शिक्षकों ने अपने विकल्प पत्र को जमा किया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 9 Aug 2024 12:52 PM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में कार्यरत विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भरा। प्रपत्र को भरकर बीईओ ज्ञानचन्द्र मिश्र को सौंपा। विकल्प पत्र भरने के बाद सरकार की तरफ से मिली पुरानी पेंशन की व्यवस्था होने पर खुशी जताई। केन्द्र सरकार की तरफ से 2005 से पहले के विज्ञापित पदों पर बाद में भी नियुक्ति होने पर पुरानी पेंशन की सुविधा पाने के लिए विकल्प भरने की सुविधा दी थी। इसके तहत मेंहदावल क्षेत्र के दस शिक्षकों ने पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भरकर बीईओ को सौंपा। विकल्प पत्र देकर अग्रिम कार्यवाही शुरू करने की मांग की।

शिक्षकों ने ओपीएस का विकल्प पत्र भरने के लिए दिए गए सरकार के आदेश की सराहना भी की। शिक्षकों ने एक साथ अपने विकल्प पत्र को बीआरसी कार्यालय में जमा कर दिया था। बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि इसे शीघ्र ही अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें