Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSuspended Principal Accused of Attempted Embezzlement at Lal Bahadur Shastri Memorial College

निलंबित प्रधानाचार्य जबरियां अभिलेख ले जाने के प्रयास का आरोप

Santkabir-nagar News - नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के टुम्पार स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
निलंबित प्रधानाचार्य जबरियां अभिलेख ले जाने के प्रयास का आरोप

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के टुम्पार स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वित्तीय घपले में निलंबित प्रधानाचार्य द्वारा जबरन विद्यालय में घुसकर गबन सम्बन्धित अभिलेख और रखे वित्त पैसा को उठा ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है । फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज टुम्पार के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव कुमार पुत्र महावीर ने बताया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर वह कार्यवाहक के रूप में तैनात हुए है। संस्था के प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी को 18 फरवरी 25 को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वित्तीय अनियमित के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। तहरीर के अनुसार 20 फरवरी को निलंबित प्रधानाचार्य राज देव तिवारी विद्यालय पहुंचे। वित्तीय अनियमितता सम्बन्धित अभिलेख व कूट रचित दस्तावेज को एक बोरा में भरकर एवं एक भूरे कलर का लिफाफा लेकर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने लिफाफा में पांच-छह लाख रुपए नगदी देखा था। रोककर बोरे में भरे अभिलेख को उन्ही के अलमारी में सुरक्षित रखवा दिया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य के अनुसार इस दौरान वित्त सम्बन्धित पैसा को लेकर निलंबित प्रधानाचार्य भाग गए। उन्होंने वित्त सम्बन्धित ब्योरा भी पुलिस को दिया है। प्रधानाचार्य राजीव कुमार के अनुसार शनिवार को एक बार पुनः निलंबित प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी एक अपरिचित व्यक्ति के साथ विद्यालय पर पहुंचे। धमकी घुड़की देते हुए उक्त अभिलेख को जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे। पुलिस को सूचना दी गईं । पुलिस की मौजूदगी में निलंबित प्रधानाचार्य जबरन उस कक्ष को खुलवाने लगे। जिसमे बोर्ड परीक्षा सम्बन्धित अभिलेख रखे गए हैं। बार- बार खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के दौरान निलंबित प्रधानाचार्य द्वारा बाधा उत्पन्न करने की आशंका भी व्यक्त किया है। पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा लगाए गए आरोप सारे निराधार है। मेरे विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई बिना मेरा पक्ष लिए ही की गई है। जिस आरोप में निलंबित किया गया है वह भी पूरी तरह से गलत है। उच्चाधिकारियों के समक्ष अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय से अभिलेख की जरूरत है। इस तरह बिना पक्ष जाने एकतरफ कार्रवाई किया जाना राजनीति से प्रेरित है।

राजदेव तिवारी

निलंबित प्रधानाचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें