Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSufi Bhajan Extravaganza at Maghar Kabir Festival

नबी करीम उर्फ बच्चा के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल

Santkabir-nagar News - मगहर महोत्सव में सूफी भजन सुनकर श्रोताओं ने आनंद लिया। गायक गुलाम नबी उर्फ बच्चा ने कई प्रसिद्ध भजन प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। संगीतकारों की टीम ने मिलकर एक शानदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 2 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
नबी करीम उर्फ बच्चा के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल

मगहर । हिन्दुस्तान संवाद कबीर मगहर महोत्सव में शनिवार को सूफी भजन को सुन श्रोता झूम उठे। इस दौरान क्षेत्रीय गायक कलाकार गुलाम नबी उर्फ बच्चा एण्ड पार्टी ने सूफी भजन प्रस्तुत किया। दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी।

गायक कलाकार गुलाम नबी उर्फ बच्चा ने ‘कौन रंगरेजवा रंगे मोरी चुनरिया... और ‘तोहरे चाहे नजर मुझसे जोड़ा... और ‘मोरा हीरा हेरा गईल कचरे में... और ‘अपने पिया की हम बारी रे दुलारी कुमतिया ननदी... की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर किया। निर्गुण गीतों से समां बांधा। प्रस्तुति में हारमोनियम पर रुआब अली, तबला पर सूर्यभान, आर्गन रज्जब, पैड पर सत्यम सिंह, झाल पर बहराइची, नाल पर छोटू, सहगान पर रब्बुल करीम ने सहयोगी भूमिका में रहे। संचालन अभिनव रवि वत्स, इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव, सभासद अवधेश सिंह, मोनू कुमार, रजिया अंसारी, राजेश्वरी चौरसिया, शोएब अख्तर, निकेश यादव, उपमा कांदू, कमाल अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें