Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsStudent Assaulted During UP Board Exam Police File Case Under SC ST Act

मनबढ़ों ने परीक्षा देने जाने के दौरान छात्र का फोड़ा सिर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर,निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जाते दौरान बुधवार को कुछ लोगों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 14 March 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
मनबढ़ों ने परीक्षा देने जाने के दौरान छात्र का फोड़ा सिर

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जाते दौरान बुधवार को कुछ लोगों ने एक छात्र की पिटाई करके सिर फोड़ दिया। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो नामजद समेत 8-9 अज्ञात के खिलाफ मारपीट,एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

खलीलाबाद के बगहिया निवासी अनिल कुमार राव पुत्र जोखन प्रसाद का आरोप है कि 12 मार्च 2025 को समय करीब 1.00 बजे उसका बेटा जय सिंह राव मौलाना आजाद इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गड़सरपार विद्यालय जाने के लिए अपने चाचा के लड़के सिद्धार्थ सिंह राव के साथ खड़ा था। उसी समय सोनू यादव निवासी बड़गो खलीलाबाद आए और उसके बेटे को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिए। जिससे बेटे का सिर फट गया। मौके पर मौजूद लोगों के बीच- बचाव करने पर वह वहां से भाग गया । उसके बेटे के साथ मौजूद सिद्धार्थ सिंह डॉक्टर के पास ले जाकर मरहम पट्टी करवाकर गड़सरपार विद्यालय छोड़ने जा रहा था। इसी बीच किसी से पता चला कि सोनू यादव अपने साथी अंगद यादव निवासी धौरहरा एवं अन्य अज्ञात आठ नौ- लोगों के साथ लाठी- डंडो से लैस होकर जान से मारने की नीयत से मंझरिया चौराहे पर खड़ा है। जिसका वीडियो भी साक्ष्य के रुप मे मौजूद है। उसका बेटा दूसरे रास्ते से विद्यालय पहुंचकर अपनी जान बचाया। शाम को करीब 5.30 बजे परीक्षा से छूटने के बाद जब बाहर निकला तब देखा कि सोनू यादव फिर से विद्यालय के बाहर 10 से 15 अज्ञात लोगो को लेकर लाठी -डण्डे के साथ खड़ा है । वहां पर परीक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान की मदद से उसका बेटा किसी तरह से शाम को घर पर पहुंचा। जिससे उसकी जान बच सकीं । इसके पहले भी 08 मार्च 2025 को परीक्षा देने जाते समय सोनू यादव के कहने पर अंगद यादव दो अज्ञात लोगों के साथ मोहद्दीनपुर मोड़ के आगे सर्विस लेन पर रोककर मारा -पीटा था, लेकिन परीक्षा होने की वजह से बेटा किसी से कुछ नही बताया। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट,एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें