सेंट थामस स्कूल बनेगा 200 बेड का एल वन हास्पिटल

जिले में लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी और तेज कर दी है। अभी तक जिले में सेंट थामस स्कूल में 100 बेड का एक और सीएचसी खलीलाबाद में 30 बेड का एल-वन हॉस्पिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 15 May 2020 10:02 PM
share Share

जिले में लगातार आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी और तेज कर दी है। अभी तक जिले में सेंट थामस स्कूल में 100 बेड का एक और सीएचसी खलीलाबाद में 30 बेड का एल-वन हॉस्पिटल तैयार किया गया था। लेकिन अब सेंट थामस स्कूल में 100 बेड और बढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस बावत निर्देश जारी कर दिया है। अब जिले में कुल 230 बेड का एल-वन अस्पताल तैयार हो जाएगा। जिससे मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोई समस्या न हो।

कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने रवीश गुप्ता ने पहले 30 बेड का एल-वन अस्पताल सीएचसी खलीलाबाद को बनाया। लेकिन मगहर में अचानक मिले 18 कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए एल-वन अस्पताल के बेड को बढ़ाने का निर्णय ले लिया गया। डीएम ने जिला मुख्यालय स्थित सेंट थॉमस स्कूल को एल-वन अस्पताल के रूप में तब्दील करते हुए इसे 100 बेड का अस्पताल बनाया गया। यहां सारी व्यवस्था कर ली गई। कर्मचारियों की ड्यूटी के साथ ही बेड आदि एकदम तैयार है। हालांकि अभी तक यहां एक भी मरीज भर्ती नहीं हुए हैं। लेकिन जिले में लगातार आ रहे प्रवासियों और हर रोज निकल रहे पॉजीटिव केसों को देखते हुए डीएम ने सेंट थॉमस स्कूल को 200 बेड का करने का निर्णय लिया है। उसे जल्द ही तैयार कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की तैयारी है। मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले इसके लिए हम सभी तत्पर हैं। जिले में तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें