Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSocial Audit Team Conducts Open Meeting in Belhar Block to Verify MGNREGA Works
सोशल आडिट टीम ने किया सत्यापन
Santkabir-nagar News - बेलहर व्लाक में सोशल आडिट टीम ने ग्राम पंचायतों के साथ खुली बैठक की। बैठक में मनरेगा से कराए गए कार्यों का सत्यापन किया गया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। योजनाओं की जानकारी भी दी गई और...
Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 22 April 2025 04:33 AM

बेलहर। बेलहर व्लाक में ग्राम पंचायत औरहिया,बलेपार, अमरडोभा, बढ़या बाबू में सोशल आडिट टीम ने ब्लाक कोआर्डिनेटर के साथ खुली बैठक कर मनरेगा से कराये गए कार्यों को गिनाया। योजनाओं से संबंधित कराए गए कार्यों का सत्यापन डोर टू डोर किया गया। बैठक में मौजूद लोगों की समस्याए सुनी गई एवं निदान करने की भी जानकारियां दी गईं। मौजूद ग्रामीणों को पढ़कर योजनाओं से अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।