Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSocial Audit of MGNREGA and PM Housing Schemes Conducted in Nathnagar Block

बैठक में कराए गए विकास कार्यों का हुआ सत्यापन

Santkabir-nagar News - नाथनगर ब्लाक में सोमवार को मनरेगा योजना और पीएम आवास लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। बैठक में प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे। कार्यों की पारदर्शिता की पुष्टि हुई और कुछ पंचायतों में रिकवरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 21 Jan 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
बैठक में कराए गए विकास कार्यों का हुआ सत्यापन

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों और आवास लाभार्थियों का सत्यापन सोमवार को सोशल आडिट के तहत किया गया। इस दौरान सम्बन्धित प्रधान, सचिव, टीए और रोजगार सेवक मौजूद रहे। ग्रामीण अपनी उपस्थित रहे। बैठक में पारदर्शिता से कार्य होने की पुष्टि की गई। इस दौरान कुछ ग्राम पंचायतों में रिकवरी की कार्रवाई टीम द्वारा की गई। मनरेगा और पीएम आवास योजना में निष्पक्षता लाने के लिए शासना देश जारी कर ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट के माध्यम से कराने का निर्देश है। सोमवार को क्षेत्र के मुड़ियारी, महुली, मझौवा एकडंगा, मोलनापुर, मुखलिसपुर, मुकुंदपुर में बैठक आयोजित हुई। जबकि किसी कारणवश मानपुर में बैठक नहीं हुई। वहां कुछ दिन बाद सोशल आडिट होगी।

महुली में बीआरपी ज्ञानसिंह के नेतृत्व में टीम विकास योजनाओं का सत्यापन किया। महुली में 14 परियोजना के होने की पुष्टि हुईं जिसमे खेल मैदान, बाउंड्रीवाल, इंटलाकिंग, सम्पर्क मार्ग के अलावा आवास के लाभार्थियों के नाम का सत्यापन किया गया। जिसमें जॉब कार्ड धारक गंगाराम, आमिना खातून, राम जी चौधरी, शांति देवी आदि ने कार्य होने की बात कही। इस दौरान कुछ ग्राम पंचायतों में रिकवरी की कार्रवाई की गई। इस मौके पर प्रधान श्रीमती शीला देवी, अजय चौधरी, सचिव अजीत शर्मा, टीए फूल चन्द्र यादव, पंचायत सहायक सृष्टि दूबे, रोजगार सेवक अशोक यादव, आत्मा यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें