बरदहिया बाजार में खरीदार दुकानदार में मारपीट
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद की बरदहिया बाजार में दुकानदार और खरीदार के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को पकड़ा और मामले को सुलझाया। दुकानदारों में सुरक्षा की...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद की बरदहिया बाजार में हाईवे की ओर दुकान लगाने वाले दुकानदार व खरीदार के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। जो हाथापाई तक पहुंच गई और मामला बढ़ गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान मौजूद सिपाहियों ने दोनों पक्ष को पकड़ लिया पुलिसिया रौब दिखाने लगे। घटना की सूचना होने पर ग्राहक के परिचित दुकानदार ने सुलह कराकर मामले को रफा दफा किया। बरदहिया बाजार में हो रही इस तरह की घटना को लेकर दुकानदार खौफजदा हैं। जनपद मुख्यालय के बरदहिया बाजार में आए दिन मारपीट व चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसके कारण व्यापारी व दुकानदारों में भय बना रहता है। दुकानदारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। जो दुकान लगाने के नाम पर भारी भरकम रकम देते हैं। इसके बाद भी वे असुरक्षित हैं। हाईवे की तरफ लगने वाली गरम कपड़ों की मंडी में एक खरीदार दुकानदार से भिड़ गया। इस दौरान खरीदार के साथ आए साथी दुकानदार को मारने लगे। जिससे अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान बरदहिया बाजार में मौजूद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया और दोनों पक्ष को पकड़ लिया। जब पुलिस ने रौब दिखाया तो ग्राहक ने अपने परिचित दुकानदार को बुला लिया। उन्होंने मध्यस्थता कराकर मामले का निपटारा करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।