शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था, परेशान हो रहे हैं लोग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं
संतकबीरनगर, निज संवाददाता।
खलीलाबाद शहर में पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। सड़कों पर लोग वाहन खड़े कर खरीदारी करने के लिए चले जाते हैं। इसकी वजह से समूचा शहर शाम पांच बजते ही जाम से कराह उठता है। वाहनों का चलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से समस्याएं और भी विकराल हो जा रही हैं। नगरपालिका अतिक्रमण हटाने का अभियान तो चलाता है, लेकिन पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है।
शहर में मोती चौराहा से लेकर मेंहदावल बाईपास तक समूचे शहर की एक जैसी स्थिति है। शहर में नगरपालिका के कर्मचारियों की सह पर मुख्य सड़क तक बाकायदे दुकानें सजाई जाती हैं। फुटपाथ पर एक इंच जगह नहीं खाली रहती है। जब फुटपाथ तक दुकानें लग जाती हैं तो लोग मजबूरी में सड़क पर वाहनों को खड़ा कर समानों की खरीदारी करने के लिए जाते हैं। सड़क पर वाहन खड़ा होने की वजह से शहर की मुख्य सड़क और भी संकरी हो जाती है। अंत में पैदल चलने वाले भी मुख्य सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं। इससे भीड़ बढ़ते ही जाम लगने लगता है।
-------------------------------------
इंसर्ट :
गोला बाजार में सबसे आधिक लग रहा जाम
शहर के मुख्य बाजार गोला बाजार में सबसे अधिक जाम लगता है। मुख्य बाजार में ही सर्वाधिक और बड़े प्रतिष्ठान, कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक की दुकानें यहीं पर है। शहर का मुख्य बाजार होने की वजह से ग्राहक भी इसी क्षेत्र में अधिक आते हैं। शहर में फ्लाईओवर बन जाने की वजह से शहर का दायरा और भी सिकुड़ गया है।
------------------------------------
इंसर्ट :
शनिवार से सोमवार तक बरदहिया में जूझते हैं लोग
शहर के बरदहिया बाजार में शनिवार से सोमवार तक लोग जाम से जूझते रहते हैं। बाजार में आने वाले लोगों के वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं। इस कारण नेशनल हाईवे के साथ ही शहर के भीतर भी जाम की स्थिति रहती है। यहां आने वाले वाहनों के पार्किंग की यदि व्यवस्था कर दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।