Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSerious Accident in Siddharthnagar DPRO s Car Hits Biker Critical Injuries Reported

डीपीआरओ के वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हालत नाजुक

Santkabir-nagar News - नाथनगर क्षेत्र में डीपीआरओ की निजी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी नाथनगर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 16 March 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
डीपीआरओ के वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हालत नाजुक

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के नोक्ता तिराहे के करीब सिद्धार्थनगर जिले में तैनात डीपीआरओ की निजी कार व बाइक सवार को टक्कर मार दिया। बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा कि वाहन में डीपीआरओ मौजूद नही थे। उनका परिवार आजमगढ़ से सिद्धार्थनगर जा रहा था। सिद्धार्थनगर जिले में तैनात डीपीआरओ पवन कुमार का परिवार होली पर्व पर घर आजमगढ़ गया हुआ था। शनिवार को निजी कार से वापस सिद्धार्थनगर लौट रहा था। जैसे ही कार नाथनगर-धनघटा मार्ग पर नोक्ता गांव निकट पहुंची। इसी दौरान गांव के विश्वनाथ पुत्र कन्हैया यादव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक समेत विश्वनाथ सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर बाइक चालक विश्वनाथ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटना में प्रयुक्त कार और चालक को हिरासत में ले लिया। डीपीआरओ के परिवार को दूसरे वाहन से गतंव्य स्थल के लिए भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।