संतकबीरनगर में ट्रैक पर रखी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंसी, बड़ा हादसा टला
शनिवार की सुबह खलीलाबाद में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में रेल ट्रैक पर रखी एक साइकिल फंस गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। चालक ने 200 मीटर आगे जाकर ट्रेन रोकी और साइकिल को बाहर निकाला। इस...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के सामने शनिवार की सुबह रेल ट्रैक पर रखी साइकिल साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंस गई। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन इस घटना से हड़कंप मच गया। करीब 200 मीटर आगे जाकर चालक ने ट्रेन रोक कर साइकिल निकाली। इस दौरान करीब सात मिनट तक ट्रेन रुकी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (19410) शनिवार की सुबह गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। सुबह 6:02 बजे खलीलाबाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रेन पहुंची थी कि रेल ट्रैक पर रखी साइकिल इंजन में फंस गई। ट्रेन करीब 200 मीटर दूर जाकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और साइकिल को बाहर निकाली। फिर 6:09 बजे ट्रेन आगे रवाना हो गया। चालक राम सरन ने स्टेशन अधीक्षक खलीलाबाद को इसकी सूचना दी। एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सुशील कुमार सिंह के अलावा आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंची। साइकिल किसकी थी और वहां कैसे पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
शनिवार सुबह छह बजे सूचना मिली कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास ट्रैक पर पड़ी साइकिल फंस गई। ड्राइवर ने ट्रेन रोक कर साइकिल निकाली और फिर रवाना हो गई। इस दौरान करीब सात मिनट ट्रेन रुकी रही। आरपीएफ, जीआरपी के साथ मौके की जांच पड़ताल में पता चला कि जिस स्थान पर ट्रेन रुकी थी, वहां पगडंडी का रास्ता है। आसपास घर बने हुए हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुशील कुमार सिंह, एएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।