Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRTE Free Admissions in Sant Kabir Nagar First List Released for 415 Students

415 बच्चों की निःशुल्क प्रवेश की प्रथम सूची जारी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए पात्र छात्रों की पहली सूची जारी की गई है, जिसमें 415 बच्चे शामिल हैं। जिले में आरटीई नामांकन के लिए 5332 सीटें आवंटित हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 12 Jan 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए जनपद में पात्र छात्रों की पहली सूची जारी हो गई है। पहली सूची में 415 बच्चों शामिल हैं। हालांकि जनपद के लक्ष्य का यह काफी कम है। जिले के 466 विद्यालयों में आरटीई नामांकन के लिए 5332 सीटे आवंटित हैं। इन सभी सीटों पर नामांकन हर हाल में हो इसको लेकर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने सख्त निर्देश दिए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह ने बताया है की नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत अशासकीय एवं असहायतित मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी, कक्षा एक में 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाता है। इसमें दो वर्गों में नामांकन होता है। पहला अलाभित समूह दूसरा दुर्बल वर्ग। अलाभित समूह के अंतर्गत जो भी अपने बच्चों का आवेदन प्रस्तुत करेगा उसके पास एक लाख रुपए से कम वार्षिक आमदनी का प्रमाण पत्र राजस्व विभाग द्वारा जारी होना चाहिए।

दुर्बल समूह के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कैंसर पीड़ित, एचआईवी पीड़ित दिव्यांगजनों के पाल्य केवल अपने प्रमाण पत्र के आधार पर अपने बच्चों का प्रवेश दिला सकते हैं। प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट आरटीई 25 पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के समय बच्चों की एक फोटो, उसके निवास का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अथवा आय प्रमाण पत्र, एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। जिसके आधार पर बच्चों का पंजीकरण हो जाएगा। विद्यालयों की अधिक जानकारी के लिए विकास क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें