पीएनबी मिनी ब्रांच का ताला तोड़कर एक लाख 64 हजार की चोरी
संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने चोरी की। चोरों ने ताले तोड़कर लगभग एक लाख चौसठ हजार रुपए और डीबीआर सिस्टम चुरा लिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पूर्वी तिराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरी हुई। चोरों ने काउंटर का लॉक तोड़कर उसमे रखा लगभग एक लाख 64 हजार नगदी उठा ले गए। चोर डीबीआर सिस्टम भी अपने साथ लेकर चले गए। कमरे में दो खाली बीयर की बोतल और कुछ दस-दस नोट बिखरे मिले है। चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। चोरों ने नवागत इंचार्ज को चुनौती दी है। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर हरीश तिवारीमय फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। महुली क्षेत्र के बेलराई निवासी कुलदीप चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी का पंजाब नेशनल बैंक नाथनगर से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केंद्र भगवानपुर पूर्वी में है। मिनी ब्रांच का कार्य नाथनगर के दो सगे भाई अर्पित शर्मा और आनंद शर्मा सब क्यू के रूप में जमा निकासी कार्य करते है। सोमवार की शाम मिनी ब्रांच बंद करके दोनों घर चले गए। मंगलवार को जब सीएसपी खोलने पहुंचे तो दुकान की गल्ले में लगा ताला टूटा मिला। अंदर का नजारा देख दोनों चौक गए। केंद्र प्रभारी कुलदीप चौधरी के अनुसार मुख्य शटर के बजाय चोर बगलमें गली का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उनके अनुसार केंद्र पर रखा लगभग एक लाख चौसठ हजार नगदी कांउटर तोड़कर चोर उठा ले गए। डीबीआर सिस्टम भी गायब है। मौके पर बियर का कैन भी फेका हुआ मिला है। कुछ दस-दस रुपये के नगदी नोट बिखरे पड़े थे। ब्रांच का लैपटॉप क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। नवागत इंस्पेक्टर हरीश तिवारी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।