ठंड होने के बाद भी नहीं थम रहे चर्म रोग के मरीज
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल की
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा रोगी बढ़ गए हैं। ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौसम में शुष्क त्वचा, खाज-खुजली के मरीज आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले की तुलना में ढाई गुना मरीज बढ़ गए हैं। चिकित्सक ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंड के मौसम में पानी कम पीने व शरीर से पसीना न आने की वजह से त्वचा रोग होने की संभावना अधिक है। लोगों को नियमित व्यायाम के साथ खूब पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।
जनपद में कोहरा पड़ने की शुरुआत हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल में त्वचा रोगी बढ़ रहे हैं। ओपीडी में शुष्क त्वचा के अलावा खाज-खुजली के मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसबी गौतम ने बताया कि शरीर से पसीना न निकलने, पानी कम पीने और शरीर की साफ-सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से खाज-खुजली और शुष्क त्वचा के मरीज आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले 100 लोग इलाज के लिए आ रहे थे। ओपीडी में लगातार मरीजों के बढ़ने के बाद अब यह संख्या 250 के पार तक पहुंच गई है।
यह बरतें सावधानी
ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल करनी चाहिए। ठंड के मौसम में पानी ज्यादा पीना चाहिए। इसके अलावा तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। शरीर की साफ-सफाई रखनी चाहिए। शरीर से पसीना निकालने के लिए व्यायाम करना चाहिए। सुबह अगर ज्यादा ठंड हो तो व्यायाम थोड़ा देर से कर सकते हैं। सोरायसिस एक त्वचा रोग है जो खुजली, पपड़ीदार पैच के साथ चकत्ते का कारण बनता है। आमतौर पर यह घुटनों, कोहनी, धड़, हाथ के पंजे और सिर पर होता है। इसमें शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली ही स्वास्थ्य कोशिकाओं और टिशूज पर हमला करती है। लोगों को कम गर्म पानी से नहाना चाहिए। इसके अलावा ज्यादा ऑयली खाना नहीं खाना चाहिए। त्वचा की मालिश अवश्य करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।