मोतीनगर में घर तक टोटियां तक लगी, नहीं पहुंच रहा पानी
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के खलीलालाबाद शहर के मोतीनगर मोहल्ले में नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई सड़कें, जर्जर नालियां और गंदगी की भरमार है। नागरिकों ने कई बार शिकायत की है,...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खलीलालाबाद शहर के बीच सघन बस्ती वाले मोहल्ले मोतीनगर के नागरिकों को पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा है। लोगों के घरों टोंटियां लगी हैं। लेकिन पानी तक नहीं पहुंच रहा है। नागरिक परेशान हैं। नगर से सुविधाएं नदारद हैं। सड़कें टूटी हुई हैं। नालियां जर्जर हैं। लोगों के घरों का पानी तालाब में गिर रहा है। मोहल्ले के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है। बिजली के तार लटक रहे हैं। बांस बल्ली के सहारे मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इससे नागरिक परेशान हैं। इस बारे में नागरिकों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। शहर का मोतीनगर मोहल्ला सबसे पुराने मोहल्लों में आता है। बाईपास से लेकर एनडी पांडेय की गली तक यह मोहल्ला फैला हुआ है। पांच हजार की आबादी वाले इस मोहल्ले में ईदगाह भी है। मोहल्ले में हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के लोग रहते हैं। इस मोहल्ले को मुख्य रूप से भाईचारे के लिए जाना जाता है। विकास की हालत यह है कि यहां पर खेत में खुले में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसी के आसपास बच्चे भी खेलते रहते हैं। ईदगाह के बगल में तालाब है। यह तालाब पूरी तरह से गंदगी से पटा हुआ है। लोगों के घरों का पानी पूरी तरह से तालाब में गिर रहा है। तालाब में जलकुंभी भरी पड़ी हुई है। तालाब की सफाई नहीं होने की वजह से उससे दुर्गंध उठ रही है। इसके प्रदूषण से भूमिगत जल भी प्रभावित हो रहा है। यहां की समस्या से लोग परेशान हैं। फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है।
सड़क बन जाती तो मिलती राहत
ईदगाह के पीछे से लेकर ट्यूबवेल कालोनी को जाने वाली मार्ग पर सिर्फ मिट्टी की ही सड़क है। इस पर सूखे मौसम में जाना आसान रहता है पर बारिश होने के बाद लोग फिसल कर गिरते रहते हैं। हो सकता है कागज में सड़क कई बार बनी हो पर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मौके पर कोई भी आकर कोई देख सकता है कि यहां की स्थिति क्या है।
ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती ने कहा कि मोहल्ले से जो प्रस्ताव बनाकर आया था उस पर अमल किया जा रहा है। जल्द ही सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी जाएंगी। जिन घरों में टोटियां लगी हैं, उन घरों में जल्द ही पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।