Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरRelief for Electricity Consumers in Sant Kabir Nagar New Power House Construction Approved

विद्युत सब स्टेशन के लिए चिन्हित भूमि की हुई पैमाइश

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बहुप्रतीक्षित

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 16 Nov 2024 12:41 AM
share Share

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बहुप्रतीक्षित पावर हाऊस के बनने का रास्ता अब साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने बिजली विभाग को 33/11 केबी के पावर हाऊस बनने के लिए नई जमीन उपलब्ध कराया था उसका चिन्हांकन कर लिया गया है। शुक्रवार को भूमि की पैमाइश कर चिन्हांकन करते हुए राजस्व विभाग के जिम्मेदारों ने बिजली विभाग को भूमि सौंप दिया।

शहर वासियों को गर्मी के दिनों में बिजली रूला देती है। हर दस मिनट में बिजली कट जाती है। इतना ही नही कई जगहों पर तो तार पिघलकर नीचे गिर जाते थे। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन सभी समस्याओं का प्रमुख कारण पावर हाऊस का ओवरलोड होना है। लेकिन अब बिजली विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से नया पावर हाऊस बनने का रास्ता साफ हो गया। 5.5 करोड़ की लागत से नया बिजली घर बनेगा। विभाग ने इसे बनाने के लिए पैसा भी अवमुक्त कर दिया है। इस पावर हाऊस को बनाने के लिए एजेंसी भी नामित हो चुकी है।

मड़या में इस नए बिजली घर को बनाने की चल रही थी कवायद

करीब दस माह से मड़या के नेहरू कृषक इंटर कालेज के पास इस नए बिजली घर के बनने की कवायद चल रही थी। जुलाई माह में कार्यदाई संस्था ने कार्य भी प्रारंभ करवा दिया था, लेकिन कालेज प्रशासन ने हाईकोर्ट का स्टे होने पर कार्य को रोकवा दिया था। इसके बाद बिजली विभाग ने इस बिजली घर को बनाने के लिए जिला प्रशासन से भूमि की मांग की थी। राजस्व विभाग ने अब नई तहसील के पास बिजली घर बनाने के लिए जमीन दी है।

शहर के आधे से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी नए बिजली घर से बिजली

शहर में इन दिनों करीब 30 हजार उपभोक्ता हैं। इन कनेक्शन धारकों को रेलवे स्टेशन के पास बने पावर हाऊस से बिजली की सप्लाई की जा रही है,लेकिन क्षमता से अधिक लोड पड़ने के कारण सब स्टेशन ओवरलोड हो जाता है, इससे बार- बार बिजली की ट्रिपिंग होने लगती है इतना ही नही, वोल्टेज भी लो हो जाता है। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली रूलाती रहती है। लेकिन अब इस नए सब स्टेशन के बन जाने से समस्या दूर हो जाएगी।

पांच- पांच एमबीए के लगेगें दो ट्रांसफार्मर

नए बिजली घर में पांच- पांच एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। जिससे शहर की आधी आबादी को जोड़ा जाएगा। नए सब स्टेशन के बन जाने से शहरवासियों को ओवरलोडिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही विभागीय कर्मियों को राहत मिलेगी ।

नए बिजली घर बनाने के लिए राजस्व विभाग ने नई तहसील के पास जमीन उपलब्ध करवाया है । जहां पर अब सब स्टेशन बनवाया जाएगा। कार्यदाई संस्था को कार्य चालू करने के लिए सूचना दे दी गई है ।

ई रमेश कुमार सिंह

अधीक्षण अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें