जल्द दूर होगी विद्यालय में जल भराव की समस्या, बनेगा नाला
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एएच एग्री. इंटर कालेज दुधारा के परिसर में बरसात के समय

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एएच एग्री. इंटर कालेज दुधारा के परिसर में बरसात के समय होने वाली जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। विद्यालय की बाउंड्रीवाल व सड़क के मध्य दरेसी में ढक्कन सहित नाले के निर्माण को लेकर प्रधानाचार्य संजय द्विवेदी अपने टीम के साथ पूर्व विधायक जय चौबे व जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव से मिले। बच्चों की सुविधा के लिए जल्द काम शुरू होने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि नाले का निर्माण न होने से बरसात के दिनों में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पूरे परिसर में पानी भरा रहता है।
छात्र छात्राओं को बहुत दिक्कत होती है। दोनों नेताओं ने प्रधानाचार्य श्री द्विवेदी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर स्टीमेट तैयार करके स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। ब्लाक प्रमुख सेमरियावां प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने कहा कि मंगलवार को स्टीमेट बनाने व स्थल निरीक्षण के लिए तकनीकी अभियंता जाएंगे। जल्द से जल्द काम शुरू करा देंगे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मुहम्मद इश्तियाक, कमरे आलम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।