Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरreceived 52 thousand electricity bill after 20 months of electricity disconnection in santkabirnagar

बिजली का कनेक्‍शन कटवाने के 20 महीने बाद मिल गया 52 हजार का बिल 

संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी एक उपभोक्ता को बिजली विभाग ने कनेक्शन कटवाने के बाद 52 हजार का बिल भेज दिया। इसे लेकर उपभोक्ता परेशान घूम रहा है।  बखिरा थाना क्षेत्र के...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , संतकबीरनगर Mon, 17 Feb 2020 01:35 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी एक उपभोक्ता को बिजली विभाग ने कनेक्शन कटवाने के बाद 52 हजार का बिल भेज दिया। इसे लेकर उपभोक्ता परेशान घूम रहा है। 

बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी कोमल पुत्र पशुपतिनाथ के ट्यूबवेल का कनेक्शन कटवाने के बीस माह बाद विभाग ने 52 हजार 782 रुपये का भारी भरकम नोटिस दे दिया। पीड़ित ने बार-बार मेंहदावल जाकर उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही, लेकिन पीड़ित की बात सुनना किसी ने मुनासिब नहीं समझा। कोमल ने बताया कि एक जनवरी 2016 को बकाए के कारण मेरी लाइन काट दी गई। लाइन कट जाने के बाद ओटीएस कराकर 42 हजार 179 रुपया जमा कर दिया।

30 अप्रैल 2016 में स्थायी बिजली विच्छेदन किया जा चुका है। कनेक्शन कटने के बाद फाइनल बिल 7341 रुपया भी जमा कर दिया। बीस माह बाद अचानक पावर कारपोरेशन ने उन्हें 52 हजार 782 रुपए का नोटिस भेज दिया। जिसे लेकर विभाग  का चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें