बिजली का कनेक्शन कटवाने के 20 महीने बाद मिल गया 52 हजार का बिल
संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी एक उपभोक्ता को बिजली विभाग ने कनेक्शन कटवाने के बाद 52 हजार का बिल भेज दिया। इसे लेकर उपभोक्ता परेशान घूम रहा है। बखिरा थाना क्षेत्र के...
संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी एक उपभोक्ता को बिजली विभाग ने कनेक्शन कटवाने के बाद 52 हजार का बिल भेज दिया। इसे लेकर उपभोक्ता परेशान घूम रहा है।
बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा निवासी कोमल पुत्र पशुपतिनाथ के ट्यूबवेल का कनेक्शन कटवाने के बीस माह बाद विभाग ने 52 हजार 782 रुपये का भारी भरकम नोटिस दे दिया। पीड़ित ने बार-बार मेंहदावल जाकर उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही, लेकिन पीड़ित की बात सुनना किसी ने मुनासिब नहीं समझा। कोमल ने बताया कि एक जनवरी 2016 को बकाए के कारण मेरी लाइन काट दी गई। लाइन कट जाने के बाद ओटीएस कराकर 42 हजार 179 रुपया जमा कर दिया।
30 अप्रैल 2016 में स्थायी बिजली विच्छेदन किया जा चुका है। कनेक्शन कटने के बाद फाइनल बिल 7341 रुपया भी जमा कर दिया। बीस माह बाद अचानक पावर कारपोरेशन ने उन्हें 52 हजार 782 रुपए का नोटिस भेज दिया। जिसे लेकर विभाग का चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।