राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य का किया स्वागत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद के बाईपास चौराहे पर रविवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद के बाईपास चौराहे पर रविवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू का साहू समाज के लोगों ने स्वागत किया। वे एक कार्यक्र में शिरकत करने के लिए बांसी जा रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज का जो आरक्षण राज्य सरकार दे रही है वह हमेशा बरकरार रहेगा। उसमे कोई कमी नहीं होगी। विपक्षी पार्टियां हमेशा सिर्फ अनर्गल प्रलाप करती हैं। उनके भ्रमजाल में किसी को पड़ने की जरूरत नहीं है। इस दौरान व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य बबलू गुप्ता, रामसनेही गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रवि गुप्ता, जमुना गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता, बनारसी लाल मास्टर साहब सहित दर्जनों लोगों ने स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।