क्विज प्रतियोगिता में सेंट जेवियर एकेडमी के छात्रो की दिखी प्रतिभा
विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान, मगहर के सेंट जेवियर एकेडमी में एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा 5 और 8 के 100 छात्रों ने भाग लिया। गोलू जायसवाल ने प्रथम स्थान, आराध्या गुप्ता ने द्वितीय और...
मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व धरोहर सप्ताह में शनिवार को कबीरचौरा परिसर स्थित ताना बाना केंद्र के हाल में सेंटजेवियर एकेडमी मगहर के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह के साथ ही पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय पुरात्तव अधिकारी गोरखपुर राम विनय ने बताया कि शनिवार को सेंट जेवियर अकादमी के कक्षा 5 व कक्षा 8 के 100 छात्र छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7 के गोलू जायसवाल को प्रथम, कक्षा 6 की आराध्या गुप्ता को द्वितीय, कक्षा 5 की गार्गी को तीसरा स्थान मिला जबकि कक्षा 6 के आर्यन को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उसी स्कूल के कक्षा एक से चार तक के 150 बच्चों के बीच कबीर की प्रदर्शनी दिखाकर निबंध लेखन का आयोजन किया गया। जिसमें अनिष्का कक्षा तीन ने प्रथम, कक्षा दो की माहिरा ने द्वितीय, कक्षा चार की जाह्नवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फरहान अंसारी कक्षा तीन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मोतवल्ली खादिम हुसैन, प्रबन्धक इं.अरुण कुमार गुप्त, वैद्य रामसरन दास, अनीता मांझी, दुर्गेश सिंह, विजय प्रताप त्रिपाठी, मोखन प्रसाद, प्रधानाचार्या जया राय, मुस्कान, आनन्द कुमार दुबे, पूजा त्रिपाठी, करीना खातून, निशी गुप्ता, पूनम जायसवाल आदि के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।