Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsProposed Bus Depot and Outer Bypass to Accelerate Development in Khalilabad India

आउटर रोड व बस डिपो से शहर का होगा विस्तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के मीरगंज में बस डिपो और आउटर बाईपास के निर्माण से खलीलाबाद का विकास तेजी से होगा। इससे शहर का विस्तार बस्ती की ओर होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। डीएम ने बाईपास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 12 Dec 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का प्रस्तावित बस डिपो मीरगंज में स्थापित होने और आउटर बाईपास बनने से खलीलाबाद का तेजी से विस्तार होगा। इससे शहर का विकास बस्ती की ओर भी बढ़ेगा। अभी शहर का विकास केवल धनघटा और मेंहदावल रोड की तरफ ही हो रहा है। लेकिन अब कांटे तक धीरे-धीरे विकास शुरू हो जाएगा। लोग आवासीय के साथ ही व्यवसायिक प्रयोग के लिए भवनों का निर्माण कराएंगे। भारत सरकार से बाईपास की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

जनपद बनने के साथ ही बस डिपो के स्थापना की मांग उठने लगी थी। लेकिन अभी तक स्थापित नहीं हो सका है। बस डिपो के लिए जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से जद्दोजहद चल रही थी। पिछले दिनों जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने डिपो के लिए मीरगंज में जमीन चिन्हित कराते हुए उसे अभिलेख में बस डिपो के नाम दर्ज भी करा दिया। जमीन मिलने के साथ ही इसके स्थापना का रास्ता साफ हो गया। तमाम लोगों ने सवाल खड़ा किया कि बस डिपो शहर से दूर होने से समस्या होगी। लेकिन जानकारों की माने तो इससे शहर का विस्तार होगा और शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। बसों का संचालन बेहतर ढंग से हो सकेगा। डीएम ने इसी के साथ ही आउटर बाईपास बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया। 14.10 किमी लंबे बाईपास को भारत सरकार से स्वीकृति मिल गई। बालूशासन से चकदही के बीच बनने वाला यह बाईपास मलोरना और नवीन मंडी के बीच से होकर गुजरेगा। ऐसे में मीरगंज में बस डिपो बनने से मेंहदावल और धनघटा की ओर जाने वाली बसें आसानी से वहीं से निकल सकेंगी। इससे मेंहदावल बाईपास और शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

बस डिपो के मीरगंज में स्थापित होने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। खलीलाबाद से मरीगंज के बीच होटल, ढाबा और छोटी-बड़ी दुकाने संचालित होंगी। इसके अलावा ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी वाहनों की आवश्यकता बढ़ेगी, जिससे लोग सीधे रोजगार से जुड़ सकेंगे। शिक्षक शम्भू नाथ तिवारी ने कहा कि शहर का चौतरफा विकास हो इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग परियोजनाओं को स्थापित किया जाता है। उसी कड़ी में बस डिपो के मीरगंज में बनने से शहर का बस्ती की ओर विकास होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कारोबारी भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि मीरगंज में बस डिपो के स्थापित होने और आउटर बाईपास के बनने से खलीलाबाद का विस्तार बस्ती की ओर भी होगा। इसके साथ ही रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। खलीलाबाद से कांटे के बीच हर तरह के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ढाबा कारोबारी गुरदीप सिंह ने कहा कि आउटर बाईपास और मीरगंज में बस डिपो की स्थापना का निर्णय सराहनीय है। इससे जहां शहर का विकास तेजी से होगा वहीं चहुंमुखी विस्तार होगा। होटल, ढाबा सहित अन्य कारोबार में वृद्धि होगी। लोगों का मीरगंज की तरफ आना-जाना बढ़ेगा। शिक्षक डॉ. अमरनाथ पांडेय ने कहा कि बस डिपो शहर से बाहर स्थापित करने का निर्णय सराहनीय कदम है। इससे आगे चलकर तेजी से शहर का विस्तार तो होगा ही साथ ही मेंहदावल बाईपास पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी। लेकिन इसके साथ मेंहदावल बाईपास पर भी बस स्टाप होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें