Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsProblems Persist at District Hospital Ultrasound Delays and Patient Complaints

जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से परेशान हो रहे मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच में देरी और मरीजों की शिकायतें बढ़ रही हैं। शनिवार को कई मरीज घंटों तक जांच का इंतजार करते रहे, लेकिन जांच कक्ष का ताला नहीं खुला। सीएमओ ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 23 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से परेशान हो रहे मरीज

संतकबीरनगर,निज संवाददाता। जिला अस्पताल में आए दिन कोई न कोई समस्या हो रही है। कभी ओपीडी में बाहरियों का दखल तो कभी अस्पताल में प्रसूताओं को निजी वाहन से नर्सिंग होम पर भेजना। वहीं शनिवार को अस्पताल में मरीजों की कई जाचें नही हो सकी। अल्ट्रासाऊंड के लिए मरीजों के घंटों इंतजार के बाद उन्हे बाहर ही यह जांच करानी पड़ी। कई मरीजों ने जांच न होने को लेकर सीएमओ से शिकायत भी की। उपचार कराने वाले अस्पताल में पहुंचे मरीजों को सबसे पहले तो विभिन्न जांच होने के बाद ही चिकित्सक मरीजों को दवा लिख रहे हैं। इसी जांच में महिला व पुरुष मरीजों को अल्ट्रासाउंड शामिल है। महिला विंग व पुरूष विंग में दोनों जगहों पर जांच मशीन लगी हुई है। जहां पर रेडियोलाजिस्ट यह जांच करते हैं। लेकिन शनिवार को सुबह 11 बजे से अधिक का समय रहा, महिला विंग में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर लगे बेंच पर मरीज बैठकर चिकित्सक का इंतजार करते रहे, लेकिन कक्ष का ताला नही खुल सका।

इसके बाद जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच कक्ष के बाहर हाथ में पर्ची लेकर जांच के लिए खड़े रहे। लेकिन 12 बजे तक उक्त कक्ष में किसी कर्मी का इंट्री नही हो सकी। कक्ष के बाहर खड़ी रेशमा, बिमला, सुनीता, रिसू , मालती समेत अन्य ने बाहर के अल्ट्रासाउंड करवाकर चिकित्सक को दिखाया।

सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने कहा, अल्ट्रासाउंड जांच न होने की जानकारी हमे नही रही। यदि यह जांच बंद रहा तो जानकारी कर संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। मरीजों का हित सर्वोपरि है।

सीएमओ से जांच न होने की शिकायत

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामानुज कन्नौजिया से राजेंद्र ने बताया कि मेरे बेटे की तबियत खराब है। उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चिकित्सक ने कहा है, लेकिन अंदर यह जांच नही हो पा रही है। कक्ष पर कोई मौजूद नही है। इस पर उन्होंने सीएमएस के पास भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें