संतकबीरनगर में Road Accident में पीआरडी जवान की मौत

संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र के राजघाट में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पीआरडी जवान की मौत हो गई। वह जनपद सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाने के बसखोरिया गांव का निवासी था। कार्यक्रम में थाना...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, संतकबीरनगर Mon, 2 Dec 2019 10:32 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र के राजघाट में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पीआरडी जवान की मौत हो गई। वह जनपद सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाने के बसखोरिया गांव का निवासी था। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के एक गांव में आया हुआ था। वापस जाते समय हादसा हुआ। बेलहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसखोरिया निवासी महेन्द्र (40) बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर खुर्द गांव में एक कार्यक्रम में आए थे। शाम चार बजे के करीब वापस जाते समय जैसे ही वह राजघाट के करीब स्थित डिग्री कालेज के मोड़ पर पहुंचे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। आने-जाने वाले लोगों ने देखा तो इसकी सूचना डायल 112 के साथ ही बेलहर पुलिस को दिया।

सूचना पर बेलहर पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल द्वारा परिजनों को सूचित करने के साथ ही एम्बुलेंस 108 से घायल को सीएचसी मेहदावल पहुंचाया जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद घटनास्थल और अस्पताल पर परिजनों और रिस्तेदारों का जमावड़ा लग गया। पल भर में सारी खुशियां मातम में बदल गई।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें