Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPower Loom Hub Faces Infrastructure Challenges in Ansar Tola Khalilabad

अंसार टोला में घरों के उपर से गुजर रहे बिजली के तार

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर का अंसार टोला मोहल्ला सबसे सघन

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 13 Jan 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर का अंसार टोला मोहल्ला सबसे सघन बसा हुआ है। इस मोहल्ले की आबादी भी लगभग दस हजार है। पर सुविधाओं के मामले में काफी पीछे है। सघन बस्ती, तंग गलियां व नाली आदि की समस्या से लोग जूझते हैं। यहां के बहुत सारे लोग काम की तलाश में गैर प्रांतों में गए हुए हैं। अरब देशों में भी यहां के लोग मौजूद हैं। इस मोहल्ले को पावरलूम के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। दिन भर आवाजें आती हैं। अब मोहल्ले से खटर-पटर की आवाज थोड़ा कम आती है। फिर भी काफी पावरलूम चलते हैं। यहां के पावर लूम लोगों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं।

नगरपालिका खलीलाबाद के कार्यालय से उत्तर की ओर बढ़ते ही अंसार टोला शुरू हो जाता है। यह सड़क यहां के लोगों की लाइफ लाइन भी है। मोहल्ले की बड़ी आबादी के लिए यह सड़क रोजगार सृजन करती है। इसी रोड पर बैंक से लेकर कपड़े की बड़ी दुकानें तक हैं। तमाम लोगों ने अपनी दुकानें भी खोल रखी हैं।

कपड़ा बुनाई के लिए प्रसिद्ध संतकबीरनगर जिले का एक केन्द्र यह मोहल्ला भी है। यह मोहल्ला शहर में अभी भी पावर लूम का हब है। बड़े पैमाने पर लोगों को यहां रोजगार मिलता है। लुंगी गमछा लगातर बनाया जाता है। यहां का तैयार कपड़ा स्थानीय स्तर पर बरदहिया बाजार में बिकने के लिए जाता है। पावरलूम पर काम करने वाले लोगों को यहां पर रोजगार आसानी से मुहैया हो जाता है। सूत की रंगाई और कपड़ा बनाने के काम में लोगों के रोजी रोटी का इंतजाम हो जाता है।

दुर्घटना को दावत दे रहा घर के ऊपर लगा बिजली का एंगल

मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगे हैं पर कहीं-कहीं घर के ऊपर एंगल लगा कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। यह यहां की बसावट की वजह से है या ‌फिर अन्य किसी कारण से यह पता नहीं। पर लोहे के इस एंगल से आपूर्ति खतरनाक हो सकती है। घर के अंदर फिट किए गए इस एंगल में अगर बिजली उतरी तो समूचे घर में करंट प्रवाहित हो जाएगा। यह बात सभी जानते हैं, फिर भी लोग अनभिज्ञ बने हुए हैं। मोहल्ले में बिजली की जरूरत सभी लोगों को है। इसलिए यह खतरा भी मोल ले रहे हैं। मोहल्ले के लोगों का ककहना है कि बिजली विभाग मोकम्मल व्यवस्था नहीं कर रहा है। इसकी वजह से समस्याएं बरकरार हैं।

नालियां टूटी हुई हैं, जल निकासी का संकट

मोहल्ले में बनाई गई नालियां पूरी तरह से टूटी हुई हैं। जगह-जगह तो मोहल्ले की सड़क पर बनी इंटरलाकिंग सड़क की ईंट को उखाड़ कर अस्थाई नाली बनाकर पानी का प्रवाह दूसरी तरफ मोड़ दिया गया है। यही नहीं नालियां टूटी होने के कारण जब सभी घरों का पानी एक साथ बहता है तो यहां पर नालियों का पानी उफनाकर सड़क पर बहने लगता है। यही नहीं नालियों की मरम्मत नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में हालत और खराब हो जाती है। इन नालियों का पानी सड़कों पर बहता है। ऐसा लगता है पूरी सड़क ही नाली बन गई है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से मुख्य सड़क से लेकर वार्ड तक पानी भरा रहता है।

कब्रिस्तान के बगल वाली सड़क बन जाती तो बेहतर होता

अंसार टोला मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान के बगल से जो रास्ता गया है वह पूरी तरह से खराब है। इसी रास्ते से इस मोहल्ले के नागरिक आते-जाते हैं। किसी की मैय्यत होने पर शव लेकर कब्रिस्तान में जाने के लिए इसी रास्ते का उपयोग किया जाता है। इस सड़क की बदहाली के बारे में हुक्मरानों को पूरी तरह से जानकारी है। फिर भी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क दस साल पहले बनी थीो। उसके बाद सड़क पर काम नहीं हुआ है। बदहाली ही यहां के लोगों की नियति बन गई है।

विद्युत पोल के सहारे मोहल्ले में हो रही डिस कनेक्शन की सप्लाई

मोहल्ले में लगे विद्युत पोलों के सहारे से ही डिस कनेक्शन की भी आपूर्ति किया जाती है। इसके तार को पूरी तरह से पोल में लपेट दिया जाता है। विद्युत तारों के साथ ही डिस का तार झाम फैलाता है। देखने में लगता है कि कहीं बिजली का तार तो नहीं है। नियम तो यह है कि विद्युत पोल के सहारे कोई भी दूसरी सप्लाई न दी जाए। गलती से कहीं पर इस तार में बिजली की सप्लाई हो गई तो कई घरों का टीबी व अन्य उपकरण जल जाएगा। सब कुछ जानते हुए भी लोग अंजान बने हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं।

सैकड़ों घरों तक नहीं पहुंच पाते चार पहिया वाहन

अंसार टोला मोहल्ले की संकरी गलियां यहां के लोगों के जी का जंजाल हैं। ये इतनी संकरी हैं कि केवल पैदल व दो पहिया से ही आया जा सकता है। मोहल्ले में दो चार नहीं अपितु लगभग 50 घर ऐसे हैं, जिन तक पहुंचने के लिए पैदल चलना ही बेहतर है। कहीं-कहीं गलियां इतनी संकरी हैं कि दो बाइक एक साथ पास नहीं हो सकती। अगर आमने सामने आ गए तो एक को किनारे दबाना पड़ता है। यहां के लोगों के लिए घरों तक चार पहिया वाहन से पहुंच पाना सपना है। शादी-विवाह में वाहन मेन रोड पर खड़े होते हैं। वहां से सवार होते हैं।

सभासद अतीफ हसन अंसारी ने कहा कि अंसार टोला के विकास के लिए खाका तैयार किया गया है। जो प्रस्ताव बना कर दिया गया था उस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। प्रस्ताव के अनुरूप कार्य हो तो मोहल्ले में सब कुछ चकाचक दिखे। इस बारे में जिम्मदारों से बात की जा रही है। ईओ नगरपालिका अवधेश कुमार भारती मोहल्ले से जो प्रस्ताव बनाकर आया था उस पर अमल किया जा रहा है। जल्द ही सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी जाएंगी। साफ सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लोगों की शिकायतें जल्द दूर होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें