Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPower Crisis in Newly Added Khalilabad Wards Residents Suffer from Low Voltage and Frequent Outages

नए वार्डों में लो वोल्टेज की समस्या बनी ला इलाज

संतकबीरनगर के खलीलाबाद में नए जुड़े वार्डों में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। भीषण उमस में वार्डवासी परेशान हैं। अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 2 Sep 2024 07:15 AM
share Share

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला के खलीलाबाद नगर पालिका के नए जुड़े नए वार्डों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। वार्ड वासियों का कहना है कि भीषण उमस में लो वोल्टेज की समस्या से हम लोग जूझ रहे हैं। इस समस्या से विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बगैर पूर्व सूचना के बिजली बंद कर दी जाती है। बिजली न रहने से घरेलू उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में नवसृजित वार्डों में यह समस्या लाइलाज बनी हुई है।

इन दिनों पड़ रही उमस भरी गर्मी में बिना पंखे, एसी व कूलर से इस गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। घरों में जो बिजली उपकरण लगे हुए हैं वे वोल्टेज के अभाव में रेग रहे हैं। इतना ही नहीं पानी के मोटर भी नहीं चल पा रहे हैं। ऐसे में लोगों की दिनचर्या बिगड़ रही हैं। वही कब बिजली कट जाय इसका किसी को पता नहीं रहता है। जबकि उपभोक्ताओं को कटौती की सूचना देना अनिवार्य होता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के हठधर्मितता के कारण सभी नियम ताख पर हैं। दूसरी ओर बिना रीडिंग के बिल भी भेजा जा रहा है। घर बैठे कहीं कर्मी बिल निकाल कर मैसेज कर दे रहे हैं। हालत यह है कि माह में केवल 15 से 20 दिन बिजली रहती है और शेष दिन गुल रहती है। शहर के नेदुला, बड़गो सरौली, बगहिया, मड़या, बनियाबारी समेत अन्य वार्ड के लोगों का कहना है कि हम लोग तो अब शहरी क्षेत्रों में आ गए हैं हमें भी शहर की तरह बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन विभाग सौतेलेपन का व्यवहार हम सब से कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख