Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice to Arrest Accused of Posting Obscene Content on Fake Instagram ID Linked to Private School

पानीपत में आरोपी की मिल रही लोकेशन,जल्द पकड़ने जाएंगी टीम

Santkabir-nagar News - खलीलाबाद के एक प्राइवेट स्कूल के नाम से फेक इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी की लोकेशन पानीपत में मिली है। आरोपी संतकबीरनगर का रहने वाला है और स्कूल से जुड़ा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 16 Jan 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर,हिन्दुस्तान टीम। खलीलाबाद शहर में संचालित एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल के नाम से फेक इंस्ट्राग्राम आईडी बना कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी की लोकेशन पानीपत में मिल रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पानीपत रवाना हो सकती है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही ऐसा कृत्य करने की उसकी मंशा जाहिर होगी।

27 दिसंबर 2024 से आरोपी उक्त स्कूल के फोटो एवं वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। डीप फेक एआई का इस्तेमाल करके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। आरोपी के जरिए स्कूल के साथ-साथ वहां के स्टॉफ की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

इस मामले में एक सप्ताह पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी संतकबीरनगर जिले का ही रहने वाला है। पूर्व में उसका उक्त स्कूल से जुड़ाव रहा है। आरोपी इंटरमीडिएट में पढ़ता है। उसके परिवार का पानीपत में कारोबार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया तो पानीपत में मिल रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी संतकबीरनगर जिले का ही निवासी है और उसकी लोकेशन पानीपत में मिल रही है। 27 दिसंबर से आरोपी कॉलेज के वीडियों एवं फोटो को एडिट करके इंस्ट्राग्राम पर डाल रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जल्द ही पानीपत जाएंगी। उसके पकड़े जाने के बाद ही ऐसा कृत्य करने की आरोपी की मंशा का पता चलेगा।

इंस्पेक्टर आलोक सोनी, एसओ साइबर क्राइम थाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें