Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice Seizes Rs 33 76 Lakhs of Gangster s Property in Santkabir Nagar

गैंगस्टर की 33.76 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Santkabir-nagar News - दुधारा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त राकेश मिश्रा उर्फ पिकू मिश्रा की 33,76,358 रुपये की संपत्ति जब्त की। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई। अब तक आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ करीब तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 21 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर की 33.76 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। दुधारा पुलिस ने आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रूप से अर्जित की गई एक गैंगस्टर की 33,76,358 रुपये की संपत्ति गुरुवार को जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की। अब तक पुलिस आरोपी, उसकी पत्नी व रिश्तेदारों के नाम से अर्जित की गई करीब तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

सीओ सदर अजीत चौहान ने बताया कि अभियुक्त राकेश मिश्रा उर्फ पिकू मिश्रा उर्फ बाबा निवासी रक्शा थाना मेंहदावल हालमुकाम मोहल्ला भिटवा टोला खलीलाबाद के खिलाफ 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद तथा समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 का केस कोतवाली में दर्ज है। अभियुक्त के जरिए अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से अपने नाम पंजीकृत मकान मकान गाटा सख्या 160 में पक्का मकान एवं बाउंड्रीवाल का निमार्ण कराया गया था। जिसका अनुमानित मूल्य 33,11,158.62 रुपये (तैतीस लाख ग्यारह हजार एक सौ अठ्ठावन रूपये बासठ पैसे) व (वाहन सख्या-यूपी 58 एबी 3911 टीवीएस अपाची जिसका अनुमानित कीमत 65,200 रुपये है। जिला मजिस्ट्रेट ने 13 फरवरी 2025 को उक्त अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क किए जाने का आदेश पारित किया था। जिसके अनुपालन में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई किया।

----------

आरोपी के खिलाफ दर्ज है छह मुकदमें

सीओ सदर अजीत चौहान के मुताबिक आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ पिकू मिश्रा उर्फ बाबा के खिलाफ छह मुकदमें दर्ज है। वर्ष 2016 में हत्या के प्रयास का केस कोतवाली में दर्ज हुआ था। जबकि वर्ष 2017 में कोतवाली में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2018 में गबन,एससीएसटी एक्ट,वर्ष 2019 में एनडीपीएस एक्ट, वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट और वर्ष 2021 में एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज हुआ था।

----------------------------

पूर्व में भी हो चुकी है जब्ती की कार्रवाई

सीओ अजीत चौहान ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने 21 मई 2024 को आरोपी राकेश मिश्रा उर्फ पिंकू मिश्रा उर्फ बाबा तथा उनकी पत्नी रीता मिश्रा की अवैध संपत्ति की कुर्की के संबंध में आदेश दिया था । अभियुक्त उपरोक्त व उनकी पत्नी द्वारा अवैध रुप अपराधिक गतिविधियों का संचालन करते हुए अपने तथा अपने रिश्तेदारों के नाम से अर्जित की गई करीब 2,68,73,210 रुपये की संपत्ति को 27 मई 2024 को जब्त किया गया था ।अब तक अनुमानित कुल 03 करोड़ 02 लाख 49 हजार 05 सौ 68 रुपये की संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें