आत्महत्या करने जा रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महुली पुलिस ने शनिवार की रात आत्महत्या करने जा रहे एक

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। महुली पुलिस ने शनिवार की रात आत्महत्या करने जा रहे एक युवक की जान बचाई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नाथनगर भेजवाया। पुलिस ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की युवक को नसीहत दी। ग्रामीणों ने पुलिस की सक्रियता की तारीफ की। एसओ रजनीश राय के मुताबिक काली जगदीशपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले 22 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे कमरा बंद करके पंखे से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
परिजनों की गुहार पर आस-पास के लोग जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज अमित कुशवाहा और कांस्टेबल सनी यादव, कांस्टेबल सुदीप कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार मौके पर पहुंच गए। दरवाजा बंद होने की वजह से पुलिस ने रोशनदान के पास दीवार को काट कर अंदर प्रवेश किया। पंखे से लटक कर जान देने का प्रयास कर रहे युवक को नीचे उतारा। बेहोशी की हालत में आए युवक को पानी के छीटे डालकर होश में लाने का प्रयास किया। पुलिस तत्काल 108 नंबर एबुलेंस की मदद से युवक को सीएचसी नाथनगर ले गई। उपचार के बाद युवक की स्थिति में सुधार होने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक के पिता किसान हैं। युवक चार बहन और दो भाई है। पारिवारिक परेशानी की वजह से ही युवक ने जान देने की कोशिश की। युवक को समझाया गया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी गई। बाद में युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की सक्रियता की ग्रामीणों ने तारीफ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।