Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPolice Raids Warehouse in Khalilabad Traders Demand Return of Firecrackers

पुलिस कस्टडी में रखे पटाखे को व्यापारियों को लौटाने की मांग

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खलीलाबाद में स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदामों में छापा मार कर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 11 Oct 2024 11:24 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। खलीलाबाद में स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदामों में छापा मार कर बरामद किए पटाखा के मामले में गुरुवार को पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसपी से पुलिस ऑफिस में मुलाकात की। व्यापारियों ने पुलिस कस्टडी में रखे गए पटाखा को संबंधित व्यापारियों को दिलाने की मांग की।

पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सर्वदानंद पांडेय और शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि नौ अक्तूबर की शाम को ट्रांसपोर्ट पर छापा मार कर दर्जनों व्यवसायियों का गत्ते में रखा पुलिस उठा ले गई। पटाखे की बिक्री दुकानदार प्रशासन के जरिए लाइसेंस मिलने के बाद करते हैं। प्रशासन के जरिए जब दीपावली से मात्र तीन दिन पहले दिया जाता है तो समयाभाव के कारण बाहर से पटाखा मंगा कर व्यापारी रखते हैं। जब लाइसेंस मिलता है तो व्यापारी पटाखे की बिक्री के लिए निर्धारित स्थान जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के प्रांगण में अस्थाई दुकान लगाकर बिक्री करते हैं।

उन्होने एसपी से मांग किया कि पुलिस कस्टडी में रखे गए पटाखा को संबंधित व्यापारियों को दिलवा जाए। छोटे-छोटे व्यापारी बेरोजगारी में धन उधार लेकर बिक्री के लिए पटाखा मंगाए हैं। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि विवेचना में सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। यदि संबंधित व्यापारियों के पास लाइसेंस होगा तो उसे विवेचना में शामिल कराया जाएगा। फिलहाल जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में पटाखा भंडारित किया गया था, उसके पास लाइसेंस नहीं है। अनाधिकृत ढंग से भारी मात्रा में आबादी के बीच बने गोदामों में अवैध पटाखा का भंडारण किया गया था। जिसकी वजह से सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंच कर कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें