Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संतकबीरनगरPolice Busts Prostitution Ring Operating Under Massage Centers in Khalilabad

कस्टमर की डिमांड पर काल कर बुलाते थे कालगर्ल

संतकबीरनगर के खलीलाबाद में बॉडी मसाज सेंटरों के नाम पर चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कई युवतियों और युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि यहां ग्राहकों से पैसे लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 Oct 2024 01:27 AM
share Share

संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर में बॉडी मसाज सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा संचालित करने के प्रकरण में पुलिस की जांच में कई ऐसे तथ्य सामने आए जो चौंकाने वाले है। इन सेंटरों पर आकर्षक व्यवस्थाएं रहीं। कस्टमर की डिमांड पर मोबाइल से काल करके काल गर्ल बुलाते थे, जो सर्विस देकर फिर अपने गंतव्य को रवाना हो जाती थीं। इनके नेटवर्क नेपाल, दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर तक से जुड़े थे। इनता ही नहीं यहां पहुंचने वाले प्रेमी युगल को पैसे लेकर दो-चार घंटे के लिए कमरा भी उपलब्ध कराते थे। सीओ सदर अजीत चौहान के मुताबिक मड़या और नेदुला चौराहे पर बॉडी मसाज सेंटर का पंजीकरण करा कर उसकी आड़ में जिस्म फरोशी का धंधा किया जा रहा था। इस मामले में दस युवतियों और नौ युवकों को पकड़ कर जेल भेजने से पूर्व गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों स्पा सेंटरों को ऑपरेट करने का जो सिस्टम था, उसमें कुछ महिलाएं और युवतियां ऐसी होती थी जो नियमित रहती थीं। इसके अलावा कस्टर की डिमांड पर फोन काल करके दिल्ली, नेपाल, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर आदि शहरों से काल गर्ल बुलाते थे, जो सर्विस देकर फिर यहां रुकने के बजाय चली जाती थीं। उनका नाम रजिस्टर आदि में दर्ज नहीं रहता था, सिर्फ उनका मोबाइल नंबर रखते थे। सिर्फ अपने पास पैसे का रिकॉर्ड रखते थे कि किस काल गर्ल से कितनी कमाई हुई और कितनी बचत हुई। कमरों में सजावट रखते थे और नाइट शूट आदि व्यवस्था रखते थे।

गुमराह करने की कोशिश की

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पहले गलत, नाम पता बता कर गुमराह किया। काफी पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद इनके वास्तविक नाम व पते की जानकारी हो पाई। पूछताछ में यह पता चला कि मैनेजर पहले काउंटर पर ही कस्टर से 2000 रुपये जमा करा लेते थे। बाद में कस्टमर को एक हजार रुपये सर्विस देने वाली युवतियों को अलग से देना होता था। कुल रकम में से आधी रकम फिर सर्विस देने वाली महिलाएं व युवतियां पाती थीं।

स्पा सेंटरों के आरोपी संचालकों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस इस मामले में स्पा सेंटरों के संचालक, मैनेजर समेत कुल 22 लोगों पर केस दर्ज किया है। जबकि मौके से पकड़े गए दस आरोपी महिलाएं व युवतियों और सात युवकों को जेल भेज चुकी है। इन दोनों स्पा सेंटरों के आरोपी बनाए गए संचालकों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी स्पा सेंटरों के संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। इनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

स्पा सेंटरों के मकान मालिकों का पता लगा रही पुलिस

पुलिस शहर में संचालित अन्य स्पा सेंटरों की गतिविधियों के बारे में भी पता कर रही है। इसमें पुलिस का खुफिया तंत्र भी सूचना जुटा रहा है। सादे वर्दी में पुलिस कर्मी आस-पास के लोगों से जानकारी जुटा रहे हैं। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि जिन दो स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का मामला पकड़ा गया है, उनके मकान मालिकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। विवेचना में यदि मकान मालिकों की भूमिका पाई गई तो वे भी कार्रवाई की जद में आ जाएंगे।

आस-पास का माहौल सुधरा तो लोगों ने पुलिस कार्रवाई की तारीफ की

कई महीनों से जिन दो स्पा सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं, उनके आस-पास का माहौल बिगड़ने का खतरा मंड़रा रहा था। आस-पास के लोग काफी परेशान थे। पुलिस ने जैसे ही इस अनैतिक कार्य का भंड़ाफोड किया तो इससे अनभिज्ञ लोग चौंक गए। पुलिस कार्रवाई की लोग तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें